जापान के शिमाने में 6.2 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी नहीं जारी हुई

जापान के शिमाने में 6.2 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी नहीं जारी हुई

जापान के शिमाने में 6.2 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी नहीं जारी हुई

author-image
IANS
New Update
6.2-magnitude earthquake strikes Japan's Shimane, no tsunami warning issued

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

टोक्यो, 6 जनवरी (आईएएनएस)। जापान में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। स्थानीय मीडिया के अनुसार, शिमाने और तोतोरी प्रांत में 6.2 तीव्रता का भूकंप आया।

Advertisment

क्योडो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि जापान की मौसम एजेंसी ने साफ किया है कि भूकंप के बाद सुनामी का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

सुबह करीब 10 बजकर 18 मिनट (स्थानीय समयानुसार), पर शिमाने प्रांत के पूर्वी इलाके में पहला झटका आया। जापान की 7 स्तर वाले भूकंपीय पैमाने पर इसकी तीव्रता ऊपरी स्तर 5 दर्ज की गई। इसके बाद सुबह 10 बजकर 28 मिनट पर एक और झटका महसूस हुआ, जिसकी तीव्रता निचले स्तर 5 या 5.1 रही। फिर 10 बजकर 37 मिनट पर 5.4 तीव्रता का एक और झटका आया।

जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के हवाले से स्थानीय मीडिया ने बताया कि शुरुआती भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया था। अभी तक किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।

इस बीच, मात्सुए शहर स्थित शिमाने परमाणु बिजली संयंत्र के अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के बाद वहां किसी तरह की असामान्य बात नहीं पाई गई है।

भूकंप के बाद बिजली आपूर्ति में दिक्कत आने के कारण पश्चिमी जापान में बुलेट ट्रेन सेवाओं को भी रोक दिया गया। जेआर वेस्ट के अनुसार, सान्यो शिंकानसेन लाइन सेवाएं ओकायामा और हिरोशिमा स्टेशनों के बीच रोक दी गई हैं। रेलवे कंपनी के अनुसार, दोपहर करीब 1 बजे तक सेवाएं फिर से शुरू होने की उम्मीद है। क्योडो न्यूज ने बताया कि लाइन के अन्य हिस्सों में देरी हो रही है।

इससे पहले, पिछले साल 31 दिसंबर को भी जापान के उत्तरी हिस्से में इवाते प्रांत के तट के पास 5.7 तीव्रता का भूकंप आया था। यह भूकंप इवाते के पूर्वी तट से लगभग 30 किलोमीटर की गहराई पर आया, जिसकी तीव्रता इवाते के मोरिओका शहर में जापान के 7-पॉइंट भूकंपीय पैमाने पर 4 मापी गई।

उस भूकंप का केंद्र लगभग 40.1 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 142.9 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित था। उस समय भी सुनामी को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई थी।

--आईएएनएस

एएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment