अच्छी गेंदबाजी के बावजूद सिराज को अब उस कैच के लिए याद किया जाएगा : नासिर हुसैन

अच्छी गेंदबाजी के बावजूद सिराज को अब उस कैच के लिए याद किया जाएगा : नासिर हुसैन

अच्छी गेंदबाजी के बावजूद सिराज को अब उस कैच के लिए याद किया जाएगा : नासिर हुसैन

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

लंदन, 3 अगस्त (आईएएनएस)। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में गेंद से अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद मोहम्मद सिराज को द ओवल टेस्ट के चौथे दिन हैरी ब्रुक का कैच सफलतापूर्वक नहीं पकड़ पाने के लिए याद रखा जाएगा।

Advertisment

35वें ओवर की पहली गेंद पर, ब्रूक को 19 रन पर बड़ा जीवनदान मिला जब सिराज, जो थोड़े समय के ब्रेक के बाद मैदान पर वापस आए थे, ने प्रसिद्ध की गेंद पर डीप में कैच लेने की कोशिश की। लेकिन कैच लेते समय सिराज का पैर बाउंड्री लाइन से टच कर गया। पूरी सीरीज में अच्छी गेंदबाजी के बावजूद सिराज को इसी कैच के लिए याद रखा जा सकता है।

हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स पर कहा, वह मैच बदलने वाला क्षण था। अगर उस समय ब्रूक आउट हो जाते, तो इंग्लैंड के लिए मुश्किल हो सकती थी।

भारत के लिए यह एक महंगी गलती साबित हुई क्योंकि ब्रूक ने 111 रनों की तेज पारी खेली। ब्रूक का यह दसवां टेस्ट शतक था।

हुसैन ने ब्रूक की तारीफ करते हुए कहा, उसने अपनी गति बिल्कुल सही रखी, जिससे रूट दूसरे छोर पर अपनी गति से खेल सके। ब्रूक में ताकत तो है ही, साथ ही उसके हाथों की गति भी कमाल की है, जिससे वह गेंद को आसानी से हिट करता है। वह किसी भी वाइड गेंद पर झपट पड़ता है। उसने 50 पारियों में 10 शतक लगाए हैं, जो अविश्वसनीय है और उसका भविष्य उज्ज्वल है क्योंकि उसमें रनों की भूख है।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान हुसैन ने जो रूट की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि रूट ने रूट की तरह ही खेला। गुस्से में बमुश्किल ही कोई शॉट खेला। मुझे नहीं पता कि मैंने उसे आज जितना अच्छा कवर ड्राइव खेलते हुए कभी देखा है, जो एक बड़ी बात है। वह कवर ड्राइव बहुत अच्छी तरह से करता है।

जो रूट ने भी अपने टेस्ट करियर का 39वां शतक लगाया। उन्होंने 152 गेंद पर 12 चौके लगाते हुए 105 रन की पारी खेली।

--आईएएनएस

पीएके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment