तेहरान, 8 सितंबर (आईएएनएस)। ईरान के उत्तर-पूर्वी खुरासान रजावी प्रांत में रविवार सुबह एक बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में 55 लोग घायल हो गए।
सब्जेवर यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेडिकल साइंसेज के आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं और घटना विभाग के निदेशक घोलम अब्बास काफ़ी ने कहा, हादसे में घायलों की मदद के लिए घटना स्थल पर चार एंबुलेंस और चिकित्सा कर्मियों को भेजा गया।
काफ़ी ने कहा कि 50 घायल यात्रियों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया, और अन्य पांच को प्रांतीय राजधानी मशहद से 230 किलोमीटर पश्चिम में स्थित सब्जेवर के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, स्थानीय यातायात पुलिस कमांडर होसैन मिश्मास्ट ने कहा कि घटना सुबह 5 बजे हुई। बस में यात्री इराक से तीर्थयात्रा से लौट रहे थे।
--आईएएनएस
डीकेएम/सीबीटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.