Advertisment

पाकिस्तान ने किया 10 दिनों में 37 आतंकवादियों को मार गिराने का दावा

पाकिस्तान ने किया 10 दिनों में 37 आतंकवादियों को मार गिराने का दावा

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

इस्लामाबाद, 31 अगस्त (आईएएनएस)। पाकिस्तान लगातार आतंकवादियों पर कार्रवाई करने का दावा कर रहा है। पाकिस्तान ने पिछले 10 दिनों में 37 आतंकवादियों के खात्मे की बात कही है।

सुरक्षा अधिकारियों ने कहा है कि पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा के खैबर जिले में चल रहे सैन्य अभियान के दौरान 10 दिनों में कम से कम 37 आतंकवादी मारे गए और 14 अन्य घायल हो गए।

पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने शुक्रवार शाम को एक बयान जारी किया। इसमें उसने कहा कि सुरक्षा बल 20 अगस्त से उग्रवादियों के खिलाफ खैबर के तिराह इलाके में कथित उपस्थिति पर खुफिया आधारित अभियान (आईबीओ) चला रहे हैं।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, आईएसपीआर ने बुधवार और गुरुवार को किए गए नए अभियानों की जानकारी देते हुए कहा कि सैनिकों ने आतंकवादियों के ठिकानों पर प्रभावी ढंग से हमला किया है और 12 आतंकवादियों को मार गिराया है।

सेना ने कहा कि चल रहे अभियानों के चलते आतंकवादी समूहों और उनके सहयोगियों को बड़ा झटका लगा है।

आईएसपीआर के अनुसार, ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक क्षेत्र में शांति स्थापित नहीं हो जाती और आतंकवादियों का सफाया नहीं हो जाता।

पिछले दिनों दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक के बाद एक कई आतंकी हमलों में 70 से ज़्यादा लोग मारे गए थे।

--आईएएनएस

एसएम/एसकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment