Advertisment

जापान में शक्तिशाली तूफान से 3,000 साल पुराना देवदार नष्ट

जापान में शक्तिशाली तूफान से 3,000 साल पुराना देवदार नष्ट

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

टोक्यो, 4 सितंबर (आईएएनएस)। दक्षिण-पश्चिमी जापान के कागोशिमा प्रांत के याकुशिमा द्वीप पर स्थित एक विशाल 3,000 साल पुराना देवदार का पेड़ गिर गया। स्थानीय मीडिया के अनुसार, तूफान शानशान के कारण आई तेज हवाओं के कारण यह हादसा हुआ।

शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने क्योडो न्यूज के हवाले से बताया कि देवदार लगभग 26 मीटर ऊंचा था और इसके तने की 8 मीटर की परिधि थी। स्थानीय टूर गाइड ने शनिवार को पाया कि यह अपने आधार के पास टूट गया था।

1,000 साल से भी ज़्यादा पुराने याकुसुगी देवदारों के लिए मशहूर याकुशिमा द्वीप को 1993 में विश्व प्राकृतिक विरासत स्थल के रूप में नामित किया गया था।

स्थानीय मौसम वेधशाला के अनुसार, टाइफून शानशान को टाइफून नंबर 10 के रूप में भी जाना जाता है। यह तूफान 27 से 29 अगस्त के बीच 168.48 किलोमीटर प्रति घंटे की हवा की गति के साथ द्वीप पर पहुंचा था।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, शक्तिशाली तूफान के कारण 7 लोगों की मौत हो गई और 120 से अधिक घायल हो गए। तेज हवाओं और बाढ़ के कारण 1,000 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए। यह तूफान मध्य जापान के प्रशांत तट पर आया।

--आईएएनएस

पीएसके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment