पश्चिम बंगाल : नादिया में सड़क दुर्घटना में तीन बच्चों समेत पांच की मौत, आठ घायल

पश्चिम बंगाल : नादिया में सड़क दुर्घटना में तीन बच्चों समेत पांच की मौत, आठ घायल

पश्चिम बंगाल : नादिया में सड़क दुर्घटना में तीन बच्चों समेत पांच की मौत, आठ घायल

author-image
IANS
New Update
Moped rider dies in TN road accident

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

कोलकाता, 14 मार्च (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के छपरा में शुक्रवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना उस समय हुई जब पूरा राज्य होली के त्योहार या डोलयात्रा के जश्न के माहौल में डूबा हुआ था।

यह दुर्घटना तब हुई जब बैटरी से चलने वाले ई-रिक्शा का बड़ा वर्जन टोटो (जिसमें यात्री भरे हुए थे) तेज गति से आ रहे चार पहिया वाहन से टकरा गया।

जिला पुलिस अधिकारी ने बताया कि टोटो में सवार यात्री नकाशीपारा के रहने वाले थे और वे शुक्रवार सुबह ईद के त्योहार के लिए बाजार से कुछ सामान खरीदने छपरा आए थे।

अधिकारी ने बताया, जब वे उसी टोटो से नकाशीपारा वापस जा रहे थे, तो चार पहिया वाहन से उनकी आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।

यह दुर्घटना कृष्णा नगर-करीमपुर राज्य राजमार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने शुरुआती बचाव अभियान शुरू किया और बाद में छपरा पुलिस थाने के कर्मी भी उनके साथ आ गए।

बचाव अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने वाले एक स्थानीय निवासी ने बताया, पहले तीन बच्चों के शव बरामद किए गए। दस अन्य, जिनमें से कुछ गंभीर रूप से घायल थे, को छपरा ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में हमें सूचना मिली कि दस में से दो की अस्पताल में मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि चार पहिया वाहन की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे टक्कर का प्रभाव और अधिक हो गया। इस बीच, जिला पुलिस अधिकारी ने बताया कि चूंकि छपरा ग्रामीण अस्पताल में ऐसे गंभीर आपातकालीन मामलों से निपटने के लिए पर्याप्त बुनियादी ढांचा नहीं है, इसलिए घायलों को पास के शक्तिनगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

--आईएएनएस

एससीएच/केआर

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment