Advertisment

ब्राजील की अमेजन नदी में नाव पलटी, 3 लोगों की मौत और 9 लापता

ब्राजील की अमेजन नदी में नाव पलटी, 3 लोगों की मौत और 9 लापता

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

साओ पाउलो, 31 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तरी ब्राजील की अमेजन नदी में एक नाव पलट गई। इस हादसे में एक वर्षीय बच्चे समेत कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। नौ लोग लापता बताए जा रहे हैं।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, नाव एम. मोंटेरो पर 200 से ज्यादा यात्री सवार थे। सोमवार को एमेज़ोनस स्टेट के उआरिनी म्युनिसिपैलिटी के पास विस्फोट के बाद उसमें आग लग गई।

पुलिस प्रवक्ता और नौसेना की ओर से मंगलवार को जारी एक बयान में कहा गया कि कम से कम 183 लोग सुरक्षित बचने में सफल रहे।

यह तीन दिनों में एमेज़ोनस में यात्री नाव पर लगी दूसरी आग थी। शनिवार को नाव कोमांडेंटे सूजा 3 आग लगने के बाद पलट गई थी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और पांच लापता हो गए।

--आईएएनएस

एफजेड/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment