दूसरा टेस्ट : मुल्डर के 367 रनों की बदौलत, दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे पर 2-0 से जीत दर्ज की

दूसरा टेस्ट : मुल्डर के 367 रनों की बदौलत, दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे पर 2-0 से जीत दर्ज की

दूसरा टेस्ट : मुल्डर के 367 रनों की बदौलत, दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे पर 2-0 से जीत दर्ज की

author-image
IANS
New Update
2nd Test: Mulder’s 367 leads Proteas to 2-0 series win over Zimbabwe (Credit: ICC/X)

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बुलावायो, 8 जुलाई (आईएएनएस)। कार्यवाहक कप्तान वियान मुल्डर की 367 रनों की पारी की बदौलत, विश्व चैंपियन दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को दूसरे टेस्ट मैच में एक पारी और 236 रनों से हराकर श्रृंखला 2-0 से अपने नाम की।

जिम्बाब्वे के लिए दक्षिण अफ्रीका के पहाड़ जैसे स्कोर को पीछा कर पाना काफी कठिन रहा। तीसरे दिन की शुरुआत में जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने थोड़ा संभलकर खेलना शुरू किया। लेकिन, दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने जिम्बाब्वे के बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाए।

दक्षिण अफ्रीका के लिए खेल रहे गेंदबाज सेनुरन मुथुसामी ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में चार विकेट चटकाए और दूसरी पारी में 3 विकेट लेकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।

जिम्बाब्वे के लिए बल्लेबाज ताकुदजवानाशे कैटानो ने 40 रनों की छोटी लेकिन अच्छी पारी खेली।

वियान मुल्डर ने अनुभवी बल्लेबाज सीन विलियम्स को 11 रन पर आउट किया। कप्तान क्रेग एर्विन (49) रन की पारी खेलकर टीम को मैच में जिंदा रखा। लेकिन, दूसरी ओर से विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा।

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे की पूरी बैटिंग लाइनअप को ध्वस्त कर दिया।

10वें विकेट के लिए वेलिंगटन मासाकाद्जा (17 नाबाद) और तनाका चिवांगा (22) ने कुछ रन जरूर जोड़े। जिससे दर्शकों के बीच भी थोड़ी उत्सुकता बनी।

दक्षिण अफ्रीका के लिए यह टेस्ट मैच कई मायनों में यादगार रहा है। कार्यवाहक कप्तान के तौर पर वियान मुल्डर ने धमाकेदार 367 रन की पारी खेली। उनकी पारी के दौरान क्रिकेट प्रेमियों को लगने लगा था कि पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा का 400 रन का रिकॉर्ड तोड़ेंगे। लेकिन, वियान मुल्डर ने अपनी पारी घोषित कर दी।

संक्षिप्त स्कोर : दक्षिण अफ्रीका ने 114 ओवर में 626/5 (वियान मुल्डर 367 नाबाद, काइल वेरिन 43; तनाका चिवांगा 2-112, कुंदाई माटिगिमु 2-124) ने जिम्बाब्वे को 77.3 ओवर में 170 और 220/10 (निक वेल्च 55, क्रेग एर्विन 49; कॉर्बिन बॉश 4-38, सेनुरन मुथुसामी 3-77) से पारी और 236 रन से हराया।

--आईएएनएस

डीकेएम/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment