भारत-इंग्लैंड टेस्ट : एजबेस्टन में अंतिम दिन बारिश बन सकती है टीम इंडिया के लिए 'विलेन'

भारत-इंग्लैंड टेस्ट : एजबेस्टन में अंतिम दिन बारिश बन सकती है टीम इंडिया के लिए 'विलेन'

भारत-इंग्लैंड टेस्ट : एजबेस्टन में अंतिम दिन बारिश बन सकती है टीम इंडिया के लिए 'विलेन'

author-image
IANS
New Update
2nd Test: India brace rain threat to level series at Edgbaston on final day

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 6 जुलाई (आईएएनएस)। भारत-इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है, लेकिन रविवार को खेल शुरू होने से कुछ घंटे पहले सुबह बारिश हुई।

पांचवें दिन भारत सीरीज 1-1 से बराबर करने की कोशिश में है, उसे जीत के लिए सिर्फ सात विकेट की दरकार है। टीम इंडिया ने इस मैदान पर कभी कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है। ऐसे में अगर भारत मुकाबला जीता, तो यह ऐतिहासिक पल होगा, लेकिन बारिश भारत के लिए विलेन साबित हो सकती है।

बीबीसी वेदर के अनुसार, सुबह 9 बजे (स्थानीय समय) बारिश होने का 90 प्रतिशत पूर्वानुमान है। ऐसे में दिन की शुरुआत बारिश के साथ हो सकती है। यहां मैदानकर्मी दिनभर जितना संभव हो सके उतना खेल सुनिश्चित करने की कोशिश में व्यस्त रहेंगे।

सुबह 10 बजे तक बारिश की आशंका कुछ कम होकर 65 प्रतिशत तक हो सकती है। अगले घंटों में यह खतरा 45 प्रतिशत या उससे भी कम हो सकता है।

हालांकि, दोपहर 2 बजे (स्थानीय समय) के आसपास, बारिश की आशंका सिर्फ 20 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जो दर्शाता है कि खेल के अंतिम चार घंटे बिना किसी रुकावट के खेले जा सकते हैं।

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में 587 रन बनाए। इस पारी के दौरान भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने 387 गेंदों में 269 रन जड़े।

इसके जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 407 रन पर सिमट गई। मेजबान टीम के लिए इस पारी में दो बल्लेबाजों ने 150 से ज्यादा रनों की पारी खेली।

भारत ने दूसरी पारी 427/6 के स्कोर पर घोषित की। इस पारी में एक बार फिर कप्तान गिल ने शतक जड़ते हुए 161 रन बनाए। चौथे दिन की समाप्ति तक इंग्लैंड ने 16 ओवर खेले, जिसमें तीन विकेट गंवाकर 72 रन जोड़ लिए हैं। इंग्लैंड को जीत के लिए 536 रन की जरूरत है।

--आईएएनएस

आरएसजी/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment