इंग्लैंड वैसा नहीं खेल पाई, जैसा हम चाहते थे : ब्रैंडन मैकुलम

इंग्लैंड वैसा नहीं खेल पाई, जैसा हम चाहते थे : ब्रैंडन मैकुलम

इंग्लैंड वैसा नहीं खेल पाई, जैसा हम चाहते थे : ब्रैंडन मैकुलम

author-image
IANS
New Update
'Can't run away from what's been most successful': McCullum doubles down on England's attacking plan

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बर्मिंघम, 7 जुलाई (आईएएनएस)। एजबेस्टन में खेले गए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में भारत के हाथों 336 रनों से करारी हार झेलने के बाद इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने स्वीकार किया कि मेजबान टीम अपनी इच्छानुसार नहीं खेल पाई और टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला गलत साबित हुआ।

रिकॉर्ड 608 रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम पांचवें दिन दूसरे सत्र से में 271 रन पर सिमट गई। भारत की सीरीज बराबर करने वाली जीत में कप्तान शुभमन गिल ने पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन बनाए, जबकि आकाश दीप ने मैच में 10 विकेट लिए।

ब्रैंडन मैकुलम ने कहा, हम पांच दिनों तक दूसरे नंबर पर रहे। भारत ने असाधारण खेल दिखाया। शुभमन गिल ने इस पिच पर शानदार प्रदर्शन किया। हम इस पर वैसा नहीं खेल पाए जैसा हम खेलना चाहते थे और भारत पूरी तरह से जीत का हकदार था।

उन्होंने कहा, टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का हमारा फैसला गलत साबित हुआ। हमने उम्मीद नहीं की थी कि पिच इतना अच्छा खेलेगी।

बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल से बात करते हुए मैकुलम ने कहा कि एक समय पहली पारी में हमने भारत के पांच विकेट 200 पर गिरा दिए थे, लेकिन उस स्थिति का फायदा नहीं उठा पाए। भारत ने 587 रन बना दिए, जहां से हम खेल में पीछे हो गए। हालांकि हमारे लिए पहली पारी में ब्रूक और स्मिथ ने 300 से ऊपर की साझेदारी की, जो शानदार थी।

मैकुलम ने कहा कि हम अपनी योजनाओं को लेकर सख्त नहीं रहे, जो चिंताजनक है।

यह पूछे जाने पर कि क्या जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में इंग्लैंड ने जीत हासिल करने का अवसर खो दिया, मैकुलम ने कहा, मुझे लगता है कि आकाश दीप ने उस पिच पर शानदार गेंदबाजी की। जाहिर है कि वह इस तरह के विकेटों पर खेलते हुए बड़ा हुआ है और उसने अपनी लंबाई पर गेंद डाली, वह पिच का उपयोग करने में सक्षम था। वह असाधारण था

मैकुलम ने लॉर्ड्स में होने वाले अगले टेस्ट में, जो 10 जुलाई से शुरू हो रहा है, जोफ्रा आर्चर के खेलने की संभावना जताई।

--आईएएनएस

पीएके/एकेजे

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment