Advertisment

पाकिस्तान में बारिश के कहर से 293 लोगों की मौत, 564 घायल

पाकिस्तान में बारिश के कहर से 293 लोगों की मौत, 564 घायल

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

इस्लामाबाद, 3 सितम्बर (आईएएनएस)। पाकिस्तान में पिछले दो महीनों में मानसून की बारिश से उत्पन्न दुर्घटनाओं में कुल 293 लोग मारे गए हैं और 564 अन्य घायल हुए हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, देश के कई हिस्सों में भारी बारिश ने कहर बरपाया हुआ है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, प्राधिकरण ने बताया कि भारी बारिश के कारण देश भर में 19,572 घर, 39 पुल और कई स्कूल आंशिक या पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसके अलावा 1 जुलाई से 31 अगस्त तक लगभग 1,077 मवेशी भी मारे गए हैं।

अधिकांश क्षति और हताहतों की सूचना पूर्वी पंजाब प्रांत से मिली, जहां मूसलाधार बारिश के कारण 112 लोगों की जान चली गई और 302 अन्य घायल हो गए। वहीं, उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में 88 लोगों की मौत हो गई और 129 घायल हो गए।

एजेंसी ने कहा कि आने वाले दिनों में पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।

--आईएएनएस

आरके/एकेजे

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment