पीएमकेवीवाई 4.0 के तहत 38 क्षेत्रों में 27 लाख से ज्यादा युवाओं को दिया गया कौशल प्रशिक्षण: केंद्र

पीएमकेवीवाई 4.0 के तहत 38 क्षेत्रों में 27 लाख से ज्यादा युवाओं को दिया गया कौशल प्रशिक्षण: केंद्र

पीएमकेवीवाई 4.0 के तहत 38 क्षेत्रों में 27 लाख से ज्यादा युवाओं को दिया गया कौशल प्रशिक्षण: केंद्र

author-image
IANS
New Update
(150715) New Delhi: PM Modi at the launch of Skill India Mission

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 24 जनवरी (आईएएनएस)। सरकार के अनुसार, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) 4.0 के तहत अब तक 27.08 लाख युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है (7 दिसंबर 2025 तक)। यह प्रशिक्षण 38 अलग-अलग सेक्टरों में दिया गया है और इसमें 36 राज्य और 732 जिले शामिल हैं।

Advertisment

कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के मुताबिक, अप्रैल 2024 से 7 दिसंबर 2025 के बीच 34 राज्यों और 670 जिलों में आईटी और आईटीईएस, एयरोस्पेस और एविएशन, कृषि, रबर, चमड़ा, पर्यटन और होटल उद्योग जैसे क्षेत्रों में 7.5 लाख से ज्यादा युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया।

पीएमकेवीवाई, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय की प्रमुख अल्पकालिक प्रशिक्षण योजना है। मंत्रालय के अनुसार, योजना के चार चरणों में यह एक छोटे स्तर की योजना से बढ़कर एक बड़े और मांग पर आधारित कौशल प्रशिक्षण सिस्टम में बदल गई है।

युवाओं को रोजगार के लिए और बेहतर तैयार करने के लिए 77 विशेष कोर्स और 102 भविष्य की नौकरियों से जुड़े नए पद शुरू किए गए हैं। इनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), इंडस्ट्री 4.0, ग्रीन जॉब्स और डिजिटल सेवाएं जैसे नए क्षेत्र शामिल हैं।

मंत्रालय ने बताया कि देशभर में 15,500 से ज्यादा संस्थान पीएमकेवीवाई 4.0 को लागू कर रहे हैं, जिनमें 7,000 से ज्यादा स्किल हब स्कूलों, कॉलेजों और आईटीआई में चल रहे हैं। इसके अलावा आईआईटी, आईआईएम, एनआईटी, आईआईआईटी, सरकारी संस्थान और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां भी पहली बार इस योजना से जुड़ी हैं।

अप्रैल 2024 से सितंबर 2025 के बीच इस योजना के तहत 1,652.89 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं।

पीएमकेवीवाई 4.0 के अंतर्गत 200 करोड़ रुपए का अलग बजट रखा गया है, ताकि प्रशिक्षकों और मूल्यांकनकर्ताओं का एक राष्ट्रीय समूह तैयार किया जा सके। इसके लिए नियम, पाठ्यक्रम और प्रमाणपत्र व्यवस्था एनसीवीईटी द्वारा तय की गई है और इन्हें स्किल इंडिया डिजिटल हब (एसआईडीएच) पर होस्ट किया गया है।

मंत्रालय ने बताया कि अप्रैल 2024 से नवंबर 2025 तक पीएमकेवीवाई 4.0 से जुड़े कार्यक्रमों के तहत 34,505 प्रशिक्षकों और 13,844 मूल्यांकनकर्ताओं को प्रमाणित किया गया है।

जहां तक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) की बात है, ये भारत में लंबे समय की व्यावसायिक शिक्षा की रीढ़ माने जाते हैं। 2014 से 2025 के बीच आईटीआई की संख्या 9,977 से बढ़कर 14,682 हो गई है। इस दौरान 4,605 नए आईटीआई खोले गए।

मंत्रालय के अनुसार, आईटीआई में दाखिला लेने वाले छात्रों की संख्या भी 9.5 लाख से बढ़कर 14 लाख से ज्यादा हो गई है, जिससे व्यावसायिक शिक्षा पर बढ़ता भरोसा दिखाई देता है। वहीं राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (एनएसटीआई) की संख्या 25 से बढ़कर 33 हो गई है और प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण संस्थान (आईटीओटी) 11 से बढ़कर 120 हो गए हैं। इसके साथ ही एनएसटीआई और आईटीओटी में 17,475 सीटें स्वीकृत की गई हैं।

--आईएएनएस

डीबीपी/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment