Advertisment

दक्षिण कोरिया में दो ट्रेनों की टक्कर, दो की मौत एक घायल

दक्षिण कोरिया में दो ट्रेनों की टक्कर, दो की मौत एक घायल

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

सोल, 9 अगस्त (आईएएनएस)। शुक्रवार की सुबह दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल के गुरो स्टेशन पर काम कर रही दो ‘मेंटेनेंस’ ट्रेनें आपस में टकरा गईं। जिससे ट्रेन में काम कर रहे दो कर्मचारियों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया।

दक्षिण कोरियाई समाचार एजेंसी योनहाप के मुताबिक, सोल के अग्निशमन अधिकारियों और कोरिया रेलरोड कॉर्प (कोरेल) ने बताया कि रेलवे कर्मचारी ट्रेन के ऊपरी हिस्से में इन्सुलेशन पार्ट्स को बदलने के लिए मेंटेनेंस ट्रेन के डिब्बे के ऊपर खड़े होकर काम कर रहे थे।

ये लोग देर रात 2.14 बजे, दूसरे ट्रैक पर आ रही एक ट्रेन की चपेट में आ गए।

इस दुर्घटना में दो कर्मचारियों की मौत हो गई जबकि एक कर्मचारी घायल हो गया। घायल कर्मचारी को पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल व्यक्ति के पैर में गंभीर चोट लगी होने की खबर है। मृतकों की उम्र 30 साल व घायल व्यक्ति की उम्र 40 साल के आसपास बताई जा रही है।

इस दुर्घटना के बाद ट्रेन का मलबा और सामान ट्रैक पर बिखर गया, जिसके बाद अन्य ट्रेनों के संचालन समय पर इसका प्रभाव पड़ा। हालांकि रेलवे द्वारा कड़ी मशक्कत कर जल्दी ही ट्रेनों संचालन सामान्य कर दिया गया। इस घटना के बाद कोरिया रेलरोड कॉर्प के एक अधिकारी ने बयान जारी ट्रेनों के संचालन में हुई देरी के बारे में बताया। उन्होंने कहा, “इस दुर्घटना की वजह से सुबह 5:40 बजे तक 10 सबवे ट्रेनों और पांच हाई-स्पीड ट्रेनों के परिचालन में लगभग 10 से 30 मिनट की देरी हुई। सुबह 7 बजे मेट्रो परिचालन सामान्य हो गया।”

पुलिस और कोरेल अधिकारी दुर्घटना के सटीक कारण की जांच कर रहे हैं। इसके अलावा इस दुर्घटना पर कोरियाई श्रम मंत्रालय यह समीक्षा करने की योजना बना रहा है कि क्या इस दुर्घटना पर गंभीर औद्योगिक दुर्घटनाओं के तहत जुर्माना लगाया जा सकता है?

इस दुर्घटना के बाद कोरेल ने इस पर खेद व्यक्त करते हुए अत्यंत सम्मान के साथ अंतिम संस्कार और आगे की कार्रवाई करने का वादा किया।

इसके अलावा कोरियाई भूमि मंत्रालय ने भी दुर्घटनास्थल पर एक रिस्पांस टीम भेजी। इसके बाद इस टीम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह टीम यह जांच करेगी कि क्या सुरक्षा नियमों का पालन किया गया था या नहीं? साथ ही भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए क्या उपाय किए जाएंगे?

--आईएएनएस

--पीएसएम/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment