जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका के 418/9, प्रीटोरियस-बॉश के शतक

जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका के 418/9, प्रीटोरियस-बॉश के शतक

जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका के 418/9, प्रीटोरियस-बॉश के शतक

author-image
IANS
New Update
Lhuan-dre Pretorius, Corbin Bosch score maiden tons as Proteas reach 418/9 on Day 1 of the first Test against Zimbabwe at the Queens Sports Club in Bulawayo on Saturday. Photo credit: Proteas Men/X

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बुलावायो, 28 जून (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच बुलावायो में पहला टेस्ट शनिवार को शुरू हुआ। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले दिन की समाप्ति पर दक्षिण अफ्रीका ने नौ विकेट पर 418 रन बना लिए हैं।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 55 के स्कोर पर अपने चार विकेट खो दिए। ऐसा लग रहा था कि शायद 100 का आंकड़ा भी पार न कर पाए। लेकिन पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे अपना पहला टेस्ट खेल रहे 19 साल के लुहान ड्रे प्रिटोरियस ने अपने पहले शतक से मैच का पलड़ा दक्षिण अफ्रीका की तरफ मोड़ दिया।

प्रिटोरियस ने 160 गेंद पर चार छक्के और 11 चौके की मदद से 153 रन की पारी खेली। इस बल्लेबाज ने डेवाल्ड ब्रेविस के साथ पांचवें विकेट के लिए 105 और फिर कॉर्बिन बॉश के साथ सातवें विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी की। प्रिटोरियस सातवें विकेट के रूप में तब आउट हुए जब टीम का स्कोर 289 था।

प्रिटोरियस के आउट होने के बाद कॉर्बिन बॉश ने मोर्चा संभाला। कप्तान केशव महाराज (21 रन) के साथ उन्होंने आठवें विकेट के लिए 41 और कोडी युसूफ (27 रन) के साथ नौवें विकेट के लिए 59 रन जोड़े। दिन की समाप्ति तक बॉश 100 और मफाका 9 रन पर नाबाद थे। दोनों के बीच 10वें विकेट के लिए 29 रन की अहम साझेदारी हो चुकी है।

पहले सत्र के बाद जिंबाब्वे के गेंदबाज पूरे दिन प्रभावहीन नजर आए। जिम्बाब्वे के गेंदबाजों के पास प्रिटोरियस और बॉश का कोई जवाब नहीं था। तनाका चिवंगा ने चार, ब्लेसिंग मुजारबानी ने दो और वेलिंगटन मसकदजा तथा मसेकेसा ने एक-एक विकेट लिए।

इंजरी की वजह से दक्षिण अफ्रीका के नियमित कप्तान टेंबा बावुमा इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं जबकि एडन मार्करम जैसे कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।

--आईएएनएस

पीएके/एकेजे

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment