'फॉर्च्यून वर्ल्ड्स बेस्ट वर्कप्लेस 2025' के 25 में से 16 वर्कप्लेस भारत में स्थित

'फॉर्च्यून वर्ल्ड्स बेस्ट वर्कप्लेस 2025' के 25 में से 16 वर्कप्लेस भारत में स्थित

'फॉर्च्यून वर्ल्ड्स बेस्ट वर्कप्लेस 2025' के 25 में से 16 वर्कप्लेस भारत में स्थित

author-image
IANS
New Update
16 out of the 25 Fortune World’s ‘Best Workplaces 2025’ operate in India

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 13 नवंबर (आईएएनएस)। फॉर्च्यून वर्ल्ड्स बेस्ट वर्कप्लेस 2025 के 25 में से 16 वर्कप्लेस भारत में ऑपरेट किए जा रहे हैं। यह भारत के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के साथ देश के बढ़ते ग्लोबल फुटप्रिंट को दिखाता है। यह जानकारी गुरुवार को आई एक रिपोर्ट में दी गई।

Advertisment

वर्कप्लेस कल्चर पर ग्लोबल ऑथोरिटी, ग्रेट प्लेस टू वर्क और फॉर्च्यून मीडिया ने 9 मिलियन से अधिक कर्मचारियों का सर्वे करते हुए इस वर्ष की लिस्ट के लिए 25 विनर्स को चुना है।

भारत में ग्रेट प्लेस टू वर्क के सीईओ बलबीर सिंह ने कहा, मान्यता प्राप्त 25 संगठनों में से 16 की मजबूत उपस्थिति भारत में बनी हुई है, जो ग्लोबल वर्कप्लेस कल्चर को आकार देने में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका को दिखाता है। फॉर्च्यून वर्ल्ड्स बेस्ट वर्कप्लेस लिस्ट के सभी विनर्स को मैं बधाई देता हूं, जो कई दूसरे लोगों के लिए प्रेरणा बन रहे हैं।

इस वर्ष कंपनियों को कर्मचारियों के भरोसे, गौरव और सौहार्द जैसे मेजर्स के साथ लोकल और ग्लोबल मार्केट में दूसरी कंपनियों से बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता को लेकर उच्च रैंक दी गई। यह रैंकिंग 9 मिलियन कर्मचारियों के सर्वे पर आधारित थी, जिसे 2024 और 2025 में करवाया गया था। यह दुनिया भर में 2.5 करोड़ से अधिक कर्मचारियों के अनुभव को दर्शाता है।

फॉर्च्यून वर्ल्ड्स बेस्ट वर्कप्लेस लिस्ट के विनर्स दिखाते हैं कि किस प्रकार एक अच्छा कल्चर सीमाओं से परे होता है। जब संगठन विश्वास और फेयरनेस के साथ आगे बढ़ती हैं तो वे एक ऐसा वर्कप्लेस बनाते हैं जहां कर्मचारी वैश्विक स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करते हैं।

ग्रेट प्लेस टू वर्क के सीईओ माइकल सी. बुश ने कहा, 9 मिलियन से अधिक लोगों के इस सर्वे में शामिल अधिकतर कर्मचारियों ने कहा कि उनकी कंपनियां उन पर विश्वास करती हैं और उन्हें एक प्रोफेशनल और व्यक्ति के रूप में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं। इन इकोनॉमिक पावरहाउस ने उन कम्युनिटीज को भी मजबूत किया, जहां वे काम करते हैं और अपने पीछे एक अच्छा वातावरण दूसरों के लिए भी छोड़ जाते हैं।

--आईएएनएस

एसकेटी/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment