/newsnation/media/media_files/thumbnails/202510153541824-519852.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
ढाका, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक कपड़ा फैक्ट्री और एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस घटना में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई।
शिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया कि ये दोनों इमारतें बांग्लादेश यूनिवर्सिटी ऑफ बिज़नेस एंड टेक्नोलॉजी के सामने अगल-बगल में स्थित हैं।
ढाका के अग्निशमन सेवा मुख्यालय के अधिकारी तल्हा बिन जशीम ने शिन्हुआ को बताया, ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल और ढाका स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी में 12 शव लाए गए।
मंगलवार सुबह करीब 11:40 बजे आग बुझाने के लिए कम से कम 12 फायर ब्रिगेड की यूनिट मौके पर पहुंचीं। अधिकारी के अनुसार, सात मंजिला कपड़ा फैक्ट्री में आग तीसरी मंजिल से लगी थी और काफी हद तक बुझ चुकी है।
हालांकि, उन्होंने कहा कि अग्निशमन कर्मी अभी भी केमिकल फैक्ट्री में आग पर पूरी तरह से काबू पाने के लिए काम कर रहे हैं। दरअसल, यहां ब्लीचिंग पाउडर, प्लास्टिक और हाइड्रोजन पेरोक्साइड सहित खतरनाक सामग्री रखी हुई थी। इस वजह से यहां आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
एक अन्य अग्निशमन अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर चेतावनी दी कि आग में मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है। दूसरी ओर आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। सुरक्षा अधिकारियों की ओर से अभी तक इस घटना पर कोई बयान सामने नहीं आया।
यूनाइटेड न्यूज़ ऑफ़ बांग्लादेश (यूएनबी) की रिपोर्ट के अनुसार, अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा के निदेशक (संचालन एवं रखरखाव) लेफ्टिनेंट कर्नल ताजुल इस्लाम चौधरी ने बताया कि अब तक नौ लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा, तलाशी अभियान अभी भी जारी है।
ताजुल इस्लाम ने कहा कि उन्हें संदेह है कि मजदूरों की मौत केमिकल विस्फोट के बाद जहरीली गैस की वजह से हुई होगी। हालांकि, सटीक कारण जांच के बाद पता चलेगा।
उन्होंने कहा कि रासायनिक गोदाम में लगी आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है, इसलिए यह इलाका बेहद जोखिम भरा बना हुआ है। किसी को भी कारखाने के पास जाने की अनुमति नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से आग लगने वाली जगह से कम से कम 300 गज की दूरी बनाए रखने का आग्रह किया।
अग्निशमन सेवा एवं नागरिक सुरक्षा मीडिया विभाग के अधिकारी तल्हा बिन जशीम ने बताया कि आग सुबह लगभग 11:40 बजे (स्थानीय समयानुसार) लगी और तेजी से पूरी इमारत में फैल गई। सूचना मिलने के बाद, सात अग्निशमन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुट गईं।
--आईएएनएस
केके/डीएससी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.