पाकिस्तानी सेना पर बढ़े बलूच हमले: बीएलए-बीएलएफ-बीआरजी का दावा, 'हमने ढेर किए 15 सैनिक'

पाकिस्तानी सेना पर बढ़े बलूच हमले: बीएलए-बीएलएफ-बीआरजी का दावा, 'हमने ढेर किए 15 सैनिक'

पाकिस्तानी सेना पर बढ़े बलूच हमले: बीएलए-बीएलएफ-बीआरजी का दावा, 'हमने ढेर किए 15 सैनिक'

author-image
IANS
New Update
Terrorist killed in exchange of fire with security forces in Pak's Balochistan

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

क्वेटा, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। बलूचिस्तान के अलग-अलग इलाकों में पाकिस्तानी सेना के 15 सैनिक पिछले एक हफ्ते में मारे गए हैं। बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए), बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट (बीएलएफ) और बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स (बीआरजी) ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है। इसमें केच, पंजगुर, तुर्बत, सुराब और नसीराबाद जैसे इलाके शामिल हैं। स्थानीय मीडिया ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Advertisment

एक बयान में, बीएलए के प्रवक्ता जीयंद बलूच ने कहा कि बीएलएफ के लड़ाकों ने 23 दिसंबर को केच जिले के तेजबन इलाके में एक पाकिस्तानी आर्मी पोस्ट पर स्वचालित हथियारों और ग्रेनेड-लॉन्चर राउंड का इस्तेमाल करके हमला किया, जिसमें दो सैनिक मारे गए और पोस्ट के भीतर लगे सर्विलांस कैमरे नष्ट हो गए।

बीएलए ने कहा कि 25 दिसंबर को दूसरे हमले में, उसने पंजगुर जिले के कटगरी इलाके में चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (सीपीईसी) रूट पर एक सैन्य वाहन को रिमोट-कंट्रोल्ड विस्फोटक उपकरण से निशाना बनाया। दावा किया कि विस्फोट में छह पाकिस्तानी जवान मारे गए और चार अन्य घायल हो गए।

द बलूचिस्तान पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, प्रवक्ता ने आगे कहा कि ग्रुप ने रविवार को विस्फोटक लगाकर एक और हमला किया, जिससे तुर्बत के डांक इलाके में पाकिस्तानी सेना द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला एक कम्युनिकेशन टावर नष्ट हो गया और ढांचे पर लगे “एक्टिव स्पाई कैमरे” खराब हो गए। इस बीच, बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट (बीएलएफ) ने कहा कि उसने 27 दिसंबर को बलूचिस्तान के सुराब जिले में बाथगु क्रॉस पर आरसीडी हाईवे पर रोडब्लॉक ऑपरेशन शुरू किया था।

बीएलएफ प्रवक्ता मेजर ग्वाहरम बलूच के मुताबिक, ग्रुप ने चेकपॉइंट पर गाड़ियों को तब रोका जब सैंदक माइनिंग प्रोजेक्ट से जुड़े ट्रकों को एस्कॉर्ट कर रही चार पाकिस्तानी सिक्योरिटी गाड़ियां आईं। उन्होंने आगे कहा कि लड़ाकों ने एस्कॉर्ट गाड़ियों को “एक साथ निशाना बनाया,” जिसमें पांच लोग मारे गए और कई घायल हो गए। उन्होंने आगे कहा कि सिक्योरिटी काफिले और सैंदक प्रोजेक्ट दोनों की गाड़ियों को “भारी नुकसान” पहुंचा था।

इसके अलावा, बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स (बीआरजी) ने दावा किया कि शनिवार रात को प्रांत के नसीराबाद जिले में नोटल और बख्तियाराबाद के बीच लड़ाकों ने पाकिस्तानी सेना के काफिले पर फायरिंग की।

बीआरजी के प्रवक्ता दोस्तैन बलूच ने कहा कि झड़प लगभग एक घंटे तक चली, जिसमें दो पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। हमले के बाद लड़ाके “सुरक्षित रूप से अपने ठिकानों पर लौट आए।” ग्रुप ने कहा कि वे “बलूचिस्तान की आजादी तक” ऐसे हमले जारी रखेंगे।

--आईएएनएस

केआर/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment