'123456' भारत में लगातार दूसरे वर्ष सर्वाधिक उपयोग किए जाने वाला पासवर्ड बना, एक्सपर्ट्स की चेतावनी- हैकर्स आसानी से बना सकते हैं निशाना

'123456' भारत में लगातार दूसरे वर्ष सर्वाधिक उपयोग किए जाने वाला पासवर्ड बना, एक्सपर्ट्स की चेतावनी- हैकर्स आसानी से बना सकते हैं निशाना

'123456' भारत में लगातार दूसरे वर्ष सर्वाधिक उपयोग किए जाने वाला पासवर्ड बना, एक्सपर्ट्स की चेतावनी- हैकर्स आसानी से बना सकते हैं निशाना

author-image
IANS
New Update
'123456' remains India’s most used password for 2nd year: Report

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 19 नवंबर (आईएएनएस)। भारत में 123456 लगातार दूसरे वर्ष सर्वाधिक उपयोग किए जाने वाला पासवर्ड बन गया है। यह जानकारी बुधवार को जारी हुई एक रिपोर्ट में दी गई।

Advertisment

पासवर्ड मैनेजर नॉर्डपास ने 44 देशों के यूजर्स की ओर से उपयोग किए जाने वाले पासवर्ड का विश्लेषण किया है, जिसमें उनका स्पेशल फोकस अलग-अलग पीढ़ी द्वारा उपयोग किए जाने वाले पासवर्ड पर था।

रिपोर्ट में बताया गया कि भारतीय काफी कमजोर और अनुमान लगाए जाने वाले पासवर्ड का उपयोग करते हैं।

जिन पासवर्ड का सबसे ज्यादा उपयोग किया जा रहा है। उनमें 123456 शीर्ष पर है। इसके बाद पीएएसएस एटदरेट 123, एडीएमआईएन, 12345678, 12345 और 123456789 का नाम शामिल है।

रिपोर्ट में बताया गया कि एट द रेट और कैपिटल लेटर्स के बावजूद एडीएमआईए एटदरेट 123, पासवर्ड एटदरेट 123 और एबीसीडी एटदरेट 1234 जैसे पासवर्ड का आसानी से पता लगाया जा सकता है।

रिचर्स नोट में बताया गया कि कई भारतीय स्पेशल कैरेक्टर के जरिए अपने पासवर्ड्स को मजबूत बनाना चाहते हैं, लेकिन आसान पैटर्न के कारण हैकर्स आसानी से इनका पता लगा सकते हैं।

एक्सपर्ट ने चेतवानी देते हुए कहा कि नाम की मदद से बनाए गए पासवर्ड यूनिक जरूर लगते हैं, लेकिन ऑटोमेटेड अटैक के जरिए इन्हें आसानी से तोड़ा जा सकता है।

भारत ही नहीं, वैश्विक स्तर पर भी 123456 सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला पासवर्ड है। इसके बाद एडीएमआईएन और 12345678 शामिल हैं।

नॉर्डपास के उत्पाद प्रमुख, कैरोलिस अर्बासियाउस्कास ने कहा कि वर्षों से चल रहे जागरूकता अभियानों के बावजूद पासवर्ड हाइजीन में सुधार धीमा है।

अर्बासियाउस्कास ने आगे कहा कि जब तक पासकी जैसी पासवर्ड रहित प्रमाणीकरण विधियां व्यापक नहीं हो जातीं, तब तक मजबूत और विशिष्ट पासवर्ड जरूरी हैं।

उन्होंने कहा, लगभग 80 प्रतिशत डेटा उल्लंघन कमजोर, दोबारा इस्तेमाल किए गए या छेड़छाड़ किए गए पासवर्ड के कारण होते हैं।

रिपोर्ट में यह भी पाया गया कि पासवर्ड निर्धारित करने में पीढ़ीगत अंतर न के बराबर हैं।

18 साल के लोगों के बीच सबसे लोकप्रिय पासवर्ड 80 साल के लोगों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले पासवर्ड से काफी मिलते-जुलते हैं। 12345 और 123456 जैसे पासवर्ड हर आयु वर्ग की पसंद हैं।

--आईएएनएस

एबीएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment