/newsnation/media/media_files/thumbnails/drowning-124286.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
कुआलालंपुर, 9 नवंबर (आईएएनएस)। मलेशिया और थाईलैंड की समुद्री सीमा के पास एक नौका दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि छह लोगों को बचा लिया गया है। यह नौका करीब 100 अवैध प्रवासियों को लेकर जा रही थी, जो तीन दिन पहले डूब गई थी।
मलेशिया के केदाह पुलिस प्रमुख अदज़ली अबू शाह ने बताया कि यह नौका एक बड़े जहाज का हिस्सा थी, जिसमें करीब 300 प्रवासी सवार थे। पुलिस के अनुसार, प्रवासियों को एक महीने पहले एक बड़ी नाव में सवार कराया गया था। जब वह नाव मलेशियाई समुद्री सीमा के करीब पहुंची, तो एक तस्कर गिरोह ने उसे तीन छोटी नौकाओं में बांट दिया ताकि अधिकारियों की निगरानी से बचा जा सके।
अदज़ली के अनुसार, इन तीन में से एक नौका पलट गई, जबकि बाकी दो नौकाओं की स्थिति का अभी पता नहीं चल सका है। मरीन पुलिस और मलेशियाई समुद्री प्रवर्तन एजेंसी द्वारा संयुक्त रूप से बचाव अभियान चलाया जा रहा है।
इससे पहले, 27 अक्टूबर को ग्रीस के लेसवोस द्वीप के पास एक प्रवासी नौका के डूबने से चार लोगों की मौत हो गई थी। ग्रीक तटरक्षक बल ने सात लोगों को बचाया था।
गौरतलब है कि 2015 से ग्रीस यूरोपीय संघ में अवैध प्रवासियों और शरणार्थियों के प्रवेश का प्रमुख मार्ग रहा है। अब तक दस लाख से अधिक प्रवासी ग्रीस के रास्ते यूरोप पहुंच चुके हैं, जिनमें से सैकड़ों लोग समुद्र में अपनी जान गंवा चुके हैं।
वहीं, 17 अक्टूबर को ग्रीस के चियोस द्वीप के पास एक और नौका दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और दस घायल हो गए। इस नौका में कुल 29 लोग सवार थे, जो चट्टानों से टकराने के बाद डूब गई। अभी तक मृतकों और घायलों की राष्ट्रीयता की पुष्टि नहीं हो पाई है।
--आईएएनएस
डीएससी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us