हिमाचल से उत्तराखंड तक होगी भारी बारिश, आईएमडी ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

हिमाचल से उत्तराखंड तक होगी भारी बारिश, आईएमडी ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

हिमाचल से उत्तराखंड तक होगी भारी बारिश, आईएमडी ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

author-image
IANS
New Update
Tourists enjoy rains in Shimla

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 1 सितंबर (आईएएनएस)। देश में बाढ़ और भूस्खलन के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कई राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश की संभावना है।

Advertisment

भारतीय मौसम वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए सोमवार और मंगलवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। विशेष रूप से उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश का पूर्वानुमान है।

उन्होंने आगे कहा, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, दिल्ली और एनसीआर के आसपास के इलाकों में हैवी रेनफॉल एक्टिविटी रहेगी और एक-दो दिनों बाद मौसम नॉर्मल रहने का अनुमान है।

आईएमडी के मुताबिक, अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। 1 सितंबर को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश (221 सेमी) होने की संभावना है। इसके अलावा, 3 से 6 सितंबर के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात क्षेत्र और तटीय कर्नाटक में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

साथ ही, 4 और 5 सितंबर को गुजरात में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, पश्चिमी राजस्थान और तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक बारिश (221 सेमी) के साथ भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा (12-20 सेमी) दर्ज की गई है।

आईएमडी ने बताया कि जम्मू, मध्य प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर पिछले 24 घंटों में भारी बारिश (7-11 सेमी) दर्ज की गई है।

--आईएएनएस

एफएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment