हमीरपुर, 7 जुलाई (आईएएनएस)। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर कैलाश मानसरोवर यात्रा को हिमाचल प्रदेश से शुरू करने का आग्रह किया है। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने इस प्रस्ताव का स्वागत किया और इसकी सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश का पर्यटन विकसित होगा।
प्रेम कुमार धूमल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू के द्वारा यह बहुत सराहनीय काम किया जा रहा है और अगर सरकार सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाकर शिपकला रूट से कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू करे तो इसका लाभ यात्रियों को भी होगा और प्रदेश को भी। धूमल ने कहा कि इससे प्रदेश का पर्यटन विकसित होगा और यातायात साधन भी मजबूत होंगे। कैलाश मानसरोवर यात्रा प्रदेश से शुरू होने पर आय के साधन भी बढ़ेंगे।
धूमल ने कहा कि कोई भी अच्छा काम शुरू करें और उसको फॉलो अप करे, प्रदेश हित में काम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिमाचल से मानसरोवर यात्रा के लिए रास्ता छोटा हो जाएगा और पर्यटन विकसित होगा और यात्रियों को सुरक्षित मार्ग मिलेगा। उन्होंने राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों से इस योजना को जल्द सिरे चढ़ाने की अपील की।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने भी अपने कार्यकाल में वर्ष 2009 में केंद्र की मनमोहन सरकार को पत्र लिखकर मानसरोवर यात्रा को हिमाचल प्रदेश से शुरू करने का आग्रह किया था।
वहीं, गत दिनों हमीरपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के साथ मुलाकात पर धूमल ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है। केंद्रीय मंत्री ने अपने घर के कार्यक्रम के लिए निमंत्रण दिया था, लेकिन मैं जा नहीं सका, इसलिए जे.पी. नड्डा हमीरपुर में मुझसे मिलने आए थे।
--आईएएनएस
एएसएच/एकेजे
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.