चंबा, 13 जुलाई (आईएएनएस)। पथ परिवहन पेंशनर्स कल्याण संगठन चंबा इकाई की मासिक बैठक शनिवार को विश्रामगृह लोक निर्माण विभाग में संपन्न हुई। बैठक में पेंशनर्स ने सरकार के प्रति गहरा रोष जताते हुए भुगतान नहीं होने की स्थिति में बड़े आंदोलन की चेतावनी दी।
पेंशनर्स ने कहा कि बार-बार मांगों के बावजूद भी समय पर पेंशन का भुगतान नहीं हो रहा है, जिससे बुजुर्ग पेंशनर्स आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं।
संगठन ने स्पष्ट कहा कि पेंशन का भुगतान हर माह की पहली तारीख को सुनिश्चित किया जाना चाहिए, लेकिन महीनों बीतने के बाद भी पेंशन नहीं मिल रही है। इसके साथ ही अप्रैल 2024 से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अब तक कोई भी वित्तीय लाभ नहीं दिया गया है, जिससे उनके परिवारों के भरण-पोषण में भारी दिक्कतें आ रही हैं।
बैठक में यह भी सामने आया कि लगभग ढाई वर्षों से मेडिकल बिलों का भुगतान लंबित है। इससे पेंशनर्स को इलाज कराने में परेशानी हो रही है। संगठन ने सरकार से मांग की है कि चिकित्सा बिलों का निपटारा तत्काल किया जाए। इसके अतिरिक्त वर्ष 2016 में संशोधित वेतनमान के अंतर्गत अन्य विभागों को एरियर दिए जा चुके हैं, परंतु निगम के कर्मचारियों और पेंशनर्स को अब तक एरियर नहीं मिला है। यह भी संगठन की प्रमुख मांगों में शामिल है।
बैठक में तकनीकी कर्मचारियों की कमी और निगम की बसों के बार-बार खराब होने पर चिंता जताई गई। संगठन ने मांग की है कि कर्मशालाओं में उच्च गुणवत्ता के कल-पुर्जों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और तकनीकी कर्मचारियों की शीघ्र भर्ती की जाए ताकि समय पर मरम्मत हो सके और यात्रियों को असुविधा न हो।
संगठन ने चेतावनी दी कि यदि इन सभी मांगों पर शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार और प्रबंधन की होगी।
--आईएएनएस
एससीएच/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.