हाई ब्लड प्रेशर की समस्या में रामबाण है कृष्ण कमल, डायबिटीज में भी लाभदायी

हाई ब्लड प्रेशर की समस्या में रामबाण है कृष्ण कमल, डायबिटीज में भी लाभदायी

हाई ब्लड प्रेशर की समस्या में रामबाण है कृष्ण कमल, डायबिटीज में भी लाभदायी

author-image
IANS
New Update
Krishna kamal benefit

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 14 दिसंबर (आईएएनएस)। अनियमित दिनचर्या शारीरिक-मानसिक कई समस्याओं की वजह बनती जा रही है। ऐसे में हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज जैसी बीमारियां आम हो गई हैं। लाखों लोग इनसे जूझ रहे हैं और दवाओं पर निर्भर हैं। कहते हैं न कि हर समस्या का समाधान प्रकृति में छिपा होता है। ऐसा ही एक प्राकृतिक उपचार कृष्ण कमल का फूल है।

Advertisment

सुंदर बैंगनी फूल जो न केवल आंखों को सुकून देता है, बल्कि औषधीय गुणों से भरपूर है। आयुर्वेदाचार्य इसे ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, तनाव और अनिद्रा जैसी समस्याओं का रामबाण इलाज मानते हैं। गोलियों की जगह यह जड़ी-बूटी स्वास्थ्य को प्राकृतिक तरीके से मजबूत बनाती है।

आयुर्वेद में कृष्ण कमल को औषधीय गुणों से भरपूर कहा जाता है। यह सुंदर बैंगनी फूल, जिसे पैशन फ्लावर भी कहते हैं, यह न केवल भगवान श्रीकृष्ण को प्रिय है, बल्कि इसके औषधीय गुण कई स्वास्थ्य समस्याओं से राहत दिलाते हैं।

आयुर्वेदाचार्य बताते हैं कि कृष्ण कमल हाई ब्लड प्रेशर की समस्या को नियंत्रित करने में बेहद प्रभावी है। इसमें मौजूद फ्लेवोनॉइड्स और अल्कलॉइड्स रक्त वाहिकाओं को आराम देकर ब्लड प्रेशर को कम करते हैं और हृदय गति को संतुलित रखते हैं।

डायबिटीज के मरीजों के लिए भी यह लाभदायी है। कृष्ण कमल ब्लड शुगर लेवल को स्थिर करने में मदद करता है और पैनक्रियाटिक सेल्स को मजबूत बनाता है। नियमित सेवन से इंसुलिन संवेदनशीलता बढ़ती है, जिससे डायबिटीज की समस्या पर काबू पाया जा सकता है। इसके अलावा, यह पेशाब में जलन की समस्या को दूर करता है। कृष्ण कमल के सबसे प्रमुख फायदे तनाव और अनिद्रा में देखे जाते हैं।

अनिद्रा से जूझ रहे लोगों के लिए भी कृष्ण कमल लाभ देता है। पीड़ित इसे रात में ले सकते हैं, इससे गहरी और आरामदायक नींद आती है। आयुर्वेदाचार्य कहते हैं कि यह मानसिक थकावट, अवसाद और नर्वसनेस में भी कारगर है। इसके सेवन का तरीका भी आसान है। एक चम्मच सूखे फूल का पाउडर एक कप पानी में उबालें। 5-10 मिनट छोड़कर छान लें और गुनगुना पीएं। दिन में 2-3 बार ले सकते हैं। तनाव या अनिद्रा के लिए सोने से पहले इसका सेवन सबसे अच्छा है। यह मांसपेशियों को रिलैक्स करता है और पूरे शरीर को सुकून देता है।

विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि कृष्ण कमल का सेवन संयम में करें। गर्भवती महिलाएं, स्तनपान कराने वाली माताएं या कोई दवा ले रहे लोग डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

--आईएएनएस

एमटी/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment