'हेरा फेरी 3' विवाद और परेश रावल पर अक्षय कुमार ने कही ऐसी बात

'हेरा फेरी 3' विवाद और परेश रावल पर अक्षय कुमार ने कही ऐसी बात

author-image
IANS
New Update
akshay kumar

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 27 मई (आईएएनएस)। अभिनेता अक्षय कुमार मंगलवार को मुंबई में आयोजित अपकमिंग फिल्म हाउसफुल 5 के ट्रेलर लॉन्च में शामिल हुए, जहां उन्होंने कॉमेडी फिल्म हेरा फेरी 3 और परेश रावल से जुड़े विवाद पर भी बात की।

जानकारी के अनुसार, अक्षय ने परेश रावल पर 25 करोड़ रुपए का मुकदमा किया है, क्योंकि परेश रावल ने फिल्म से बाहर होने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि इस किरदार में वह प्रेरणा नहीं देख पा रहे हैं और हेरा फेरी फ्रेंचाइजी के मुख्य किरदार बाबू भैया में नयापन नहीं था।

जब मीडिया ने अक्षय से इस मामले पर टिप्पणी करने के लिए कहा, तो उन्होंने सवाल पूछने वाले द्वारा मूर्ख शब्द के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई।

उन्होंने मीडिया से कहा, सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि अपने सह-कलाकार के लिए मूर्ख जैसे शब्द का इस्तेमाल करना मुझे पसंद नहीं है। यह गलत बात है। मैंने उनके साथ 32 साल काम किया है। हम बहुत अच्छे दोस्त हैं और वह एक बेहतरीन अभिनेता हैं। मैं उनकी बहुत प्रशंसा करता हूं।

सुपरस्टार ने यह भी कहा कि वह फिल्म और परेश के बाहर निकलने पर ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे क्योंकि मामला अब अदालत में विचाराधीन है। मुझे नहीं लगता कि इस बारे में बात करने के लिए यह सही जगह है। जो कुछ भी हुआ है वह एक गंभीर मामला है और इसे अदालत संभालेगी। इसलिए मैं इस बारे में बोलूंगा।

यह विवाद तब शुरू हुआ जब एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि परेश रावल ने हेरा फेरी 3 से किनारा कर लिया है, जिससे फ्रैंचाइजी के प्रशंसकों को मायूस होना पड़ा। इसके बाद अक्षय कुमार ने वरिष्ठ अभिनेता के खिलाफ मुकदमा दायर किया, क्योंकि सुपरस्टार न केवल फिल्म में तीन मुख्य भूमिकाओं में से एक की भूमिका में रहे हैं, बल्कि फिरोज नाडियाडवाला से फिल्म के अधिकार प्राप्त करने के बाद निर्माता के रूप में भी रहे हैं।

वहीं, परेश रावल ने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर कर स्पष्ट किया था कि उन्होंने अपने लंबे समय के सहयोगी प्रियदर्शन के साथ रचनात्मक मतभेदों के कारण फिल्म नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि उनके दिल में फिल्म निर्माता के लिए बहुत सम्मान है। उन्होंने यह भी साझा किया कि उन्होंने जोश में निर्णय नहीं लिया, बल्कि अच्छी तरह से सोच-समझकर फैसला लिया था।

--आईएएनएस

एमटी/एकेजे

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment