Periods में नहीं बल्कि इन दिनों में शारीरिक संबंध बनाने से होते हैं प्रेग्नेंट, ऐसे करें पहचान

कई लोगों को ऐसा लगता है कि पीरियड्स के दौरान संबंध बनाने से ही प्रेग्नेंसी संभव है, लेकिन ऐसा नहीं है. बल्कि पीरियड्स के अलावा भी एक ऐसा टाइम आता है. जिसमें महिलाएं आसानी से प्रेग्नेंट हो सकती है.

कई लोगों को ऐसा लगता है कि पीरियड्स के दौरान संबंध बनाने से ही प्रेग्नेंसी संभव है, लेकिन ऐसा नहीं है. बल्कि पीरियड्स के अलावा भी एक ऐसा टाइम आता है. जिसमें महिलाएं आसानी से प्रेग्नेंट हो सकती है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
शारीरिक संबंध

शारीरिक संबंध Photograph: (Freepik (AI))

पीरियड्स के दौरान फिजिकल रिलेशन बॉडी पेन और मसल्स क्रैंप से राहत दिलाता है. पीरियड्स के दौरान शारीरिक संबंध बनाने को लेकर कुछ लोग इसको ठीक मानते हैं, तो कुछ लोग इसको गलत  मानते है. कुछ महिलाएं ऐसी हैं जो कि पीरियड्स के दौरान शारीरिक संबंध बनाना ज्यादा पसंद करती हैं क्योंकि उन्हें इस दौरान शारीरिक संबंध बनाना बाकी दिनों से ज्यादा पसंद आता है. शारीरिक संबंध के दौरान ऑर्गेज्म तक पहुंचने वाली महिलाओं को पीरियड से होने वाली तमाम परेशानियों को दूर करने में मदद मिलती है. वहीं लोगों को लगता है कि पीरियड्स के दौरान संबंध बनाने से ही प्रेग्नेंसी संभव है, लेकिन ऐसा नहीं है. बल्कि पीरियड्स के अलावा भी एक ऐसा टाइम आता है. जिसमें महिलाएं आसानी से प्रेग्नेंट हो सकती है. आइए आपको बताते है. 

Advertisment

मासिक धर्म के दौरान

भले ही आप पीरियड के दौरान संबंध बना रही हों, लेकिन गर्भावस्था का खतरा अभी भी होता है. पुरुष शुक्राणु महिला के शरीर में 3 से 5 दिनों तक जीवित रह सकते हैं, और यदि आप पीरियड के अंत के पास या पीरियड खत्म होने के बाद संबंध बनाती हैं और ओव्यूलेशन भी होता है, तो गर्भावस्था हो सकती है.

ओव्यूलेशन

ओव्यूलेशन के दौरान संबंध बनाने से गर्भावस्था की सबसे अधिक संभावना होती है, जो आमतौर पर आपके मासिक धर्म के पहले दिन से 14 दिन बाद होता है.

ओव्यूलेशन पीरियड

ओव्यूलेशन पीरियड वो समय होता है जब अंडाशय से अंडा निकलता है, जो गर्भधारण के लिए आवश्यक होता है। यह आमतौर पर महिला के मासिक धर्म चक्र के मध्य में होता है, लगभग 28 दिनों के चक्र में 14वें दिन। ओव्यूलेशन का समय विभिन्न कारकों से प्रभावित हो सकता है, जैसे कि मासिक धर्म चक्र की अवधि और व्यक्तिगत हार्मोनल स्तर। इस दौरान अगर  महिलाएं पार्टनर के साथ असुरक्षित यौन संबंध बनाए, तो प्रेग्नेंसी कंसीव करने की संभावना ज्यादा होती है। ओव्यूलेशन पीरियड के दौरान संबंध बनाने से स्पर्म 4 से 5 दिनों तक शरीर के अंदर रह सकता है और निषेचन की प्रक्रिया को पूरा कर सकता है।

ऐसे पहचानें 

मिड-साइकिल क्रैम्प्स जैसा महसूस होना

वजाइना से ज्यादा सफेद म्यूकस डिस्चार्ज

मूड स्विंग होना

संबंध बनाने की इच्छा होना

अचानक से शरीर का ज्यादा होना

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

physical relations during period physical relations in period periods making physical relationship Physical Relations ovulation period ovulation period in woman
      
Advertisment