पेट से अक्सर क्यों आती है 'गुड़गुड़' की आवाज? जानिए इसके पीछे की वजह

कई बार अचानक ही हमारे पेट में बैठे-बैठे गुड़गुड़ की आवाजें आनी शुरू हो जाती हैं. जिसकी वजह से कई बार तो आपकी शर्मिंदा भी होना पड़ता होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है. 

author-image
Nidhi Sharma
New Update
'गुड़गुड़' की आवाज

'गुड़गुड़' की आवाज Photograph: (Freepik)

पेट में जब भी गुड़गुड़ होती है तो सबसे पहला सवाल आता है कि यह क्यों हो रही है. कई इसके पीछे पाचन तो नहीं है या फिर भूख तो नहीं है, लेकिन इसके पीछे और भी वजह हो सकती है. वहीं कई बार इस आवाज के कारण आपको शर्मिंदगी का भी सामना करना पड़ता है. जिन्हें आप चाहकर भी रोक नहीं पाते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि यह एक इनवॉलुएंटी रिएक्शन है, जिसपर व्यक्ति का कोई कंट्रोल नहीं होता है. आइए आपको इसके पीछे की वजह बताते है. 

Advertisment

पेट से क्यों आती है 'गुड़गुड़' आवाज ?

पेट से आने वाली गुड़गुड़ की आवाज, सामान्य शारीरिक प्रक्रिया का हिस्सा हो सकती हैं. ये आवाजें कई कारणों से आ सकती हैं, जो पाचन तंत्र की गतिविधियों से संबंधित होती हैं. हालांकि, कुछ मामलों में यह किसी स्वास्थ्य समस्या का संकेत भी हो सकती है. आइए जानते हैं इसके पीछे छिपे कारण..

भूख

पेट खाली होने पर मस्तिष्क पाचन तंत्र को भोजन की प्रतीक्षा के लिए सिग्नल भेजता है. इससे आंतों में संकुचन होता है, जिसे पेरिस्टालसिस कहते हैं. यह पेट से गुड़गुड़ की आवाज आने का कारण बनता है. यह भूख लगने का भी संकेत हो सकता है.

गैस 

भोजन के साथ हवा निगलने, कार्बोनेटेड ड्रिंक्स पीने, या कुछ खाद्य पदार्थों (जैसे बीन्स, गोभी, या डेयरी उत्पाद) के पचने से शरीर में गैस बनती है. यह गैस आंतों में हिलने पर आवाज पैदा करती है.

पाचन संबंधी समस्याएं

कुछ स्वास्थ्य समस्याएं जैसे इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम (IBS), गैस्ट्रोएंटेराइटिस, या फूड इंटॉलरेंस (जैसे लैक्टोज इंटॉलरेंस) के कारण भी पेट से असामान्य आवाजें आ सकती हैं. इन आवाजों के साथ दर्द, सूजन, या दस्त जैसे लक्षण भी नजर आ सकते हैं.

तनाव या चिंता

तनाव या चिंता पाचन तंत्र को प्रभावित कर सकती है, जिससे आंतों की गति बढ़ जाती है और पेट में आवाजें आती हैं. यह 'गट-ब्रेन एक्सिस' के कारण होता है, जहां मानसिक तनाव शारीरिक लक्षणों को ट्रिगर करता है.

आवाज को कम करने के उपाय

धीरे-धीरे खाएं 

भोजन को जल्दी-जल्दी निगलने से बचें. भोजन हमेशा अच्छी तरह चबाकर खाएं ताकि भोजन के साथ हवा कम निगली जाए.

हाइड्रेशन

पर्याप्त पानी पीएं, क्योंकि यह पाचन को सुचारू रखता है.

गैस पैदा करने वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करने से बचें. फलियां, ब्रोकोली, और कार्बोनेटेड ड्रिंक्स का सेवन कम करें.

योग, ध्यान, या गहरी सांस लेने की तकनीक तनाव को कम कर सकती हैं.

कब जाएं डॉक्टर के पास?

यदि पेट से लगातार आवाजें सुनाई देने के साथ पेट में तेज दर्द या ऐंठन, उल्टी या दस्त, वजन घटना और बुखार या सूजन जैसे लक्षण महसूस हो रहे हों तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

 

stomach growling amazing health tips health tips
      
Advertisment