आखिर महीने में दो बार क्यों होते हैं पीरियड्स? क्या है इसके पीछे की वजह

आप ऑफिस में मीटिंग के लिए तैयार हो रही हैं या बच्चों की स्कूल प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं, तभी अचानक तेज पेट दर्द और मूड स्विंग्स होने लगता है.

आप ऑफिस में मीटिंग के लिए तैयार हो रही हैं या बच्चों की स्कूल प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं, तभी अचानक तेज पेट दर्द और मूड स्विंग्स होने लगता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
पीरियड्स

पीरियड्स Photograph: (Freepik (AI))

महीने में दो बार पीरियड्स और तेज दर्द की परेशानी से कई महिलाएं गुजरती हैं. आप ऑफिस में मीटिंग के लिए तैयार हो रही हैं या बच्चों की स्कूल प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं, तभी अचानक तेज पेट दर्द और मूड स्विंग्स होने लगता है. लेकिन आप सोच में पड़ जाती हैं कि अभी पिछले महीने ही तो पीरियड्स हुए है तो दोबारा कैसे हो गए. कई महिलाएं इस परेशानी से गुजर रही हैं कि महीने में दो बार पीरियड्स का सामना करना पड़ता है और वो भी दर्द, थकावट और इरिटेशन के साथ. ऐसा क्यों होता है आइए आपको बताते हैं. 

Advertisment

क्यों आते हैं महीने में दो बार पीरियड्स?

महिलाओं की मेंस्ट्रुअल साइकिल आमतौर पर 21 से 35 दिनों की होती है. लेकिन जब हार्मोनल असंतुलन या शरीर में किसी गड़बड़ी की वजह से यह साइकिल 15 से 20 दिनों की हो जाती है, तब महीने में दो बार पीरियड्स आने लगते हैं. 

हार्मोनल असंतुलन

एस्ट्रोजेन और प्रोजेस्टेरोन हार्मोन की गड़बड़ी से पीरियड्स जल्दी-जल्दी आने लगते हैं. ये असंतुलन थायरॉइड, तनाव, नींद की कमी या डाइट में बदलाव की वजह से हो सकता है.

ज्युवेनाइल ब्लीडिंग 

किशोरावस्था में हार्मोन स्थिर नहीं होते, इसलिए पीरियड्स अनियमित या दो बार आ सकते हैं. यह आमतौर पर कुछ महीनों में सामान्य हो जाता है. 

यूटेराइन फाइब्रॉइड्स या पॉलिप्स

गर्भाशय में छोटे-छोटे रसौली या गांठें भी अनियमित रक्तस्राव की वजह बन सकती हैं. 

पीसीओडी/पीसीओएस 

यह हार्मोनल डिसऑर्डर भी पीरियड्स में गड़बड़ी ला सकता है,  कभी जल्दी, कभी देर से हो सकता है. कभी-कभी तो आता ही नहीं है. 

कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स या इमरजेंसी पिल्स

इनका असर हार्मोन पर होता है, जिससे साइकिल गड़बड़ा जाती है. इसलिए पीरियड्स जल्दी या देरी से आते हैं. 

तनाव और लाइफस्टाइल में बदलाव

नींद न पूरी होना, अधिक स्ट्रेस, खानपान की गड़बड़ी,  ये सभी मेंस्ट्रुअल हेल्थ को प्रभावित कर सकते हैं. 

ध्यान रखने योग्य बातें

आहार में आयरन, कैल्शियम और विटामिन-बी12 शामिल करें

पर्याप्त नींद और रोज़ हल्की एक्सरसाइज करें

स्ट्रेस कम करने के लिए मेडिटेशन या प्राणायाम अपनाएं

बहुत अधिक चीनी, कैफीन और प्रोसेस्ड फूड से बचें

महीने में दो बार पीरियड्स आना कभी-कभी सामान्य हो सकता है, लेकिन अगर यह लगातार हो रहा है तो ध्यान देना जरूरी है. शरीर के संकेतों को पहचानें और जरूरत हो तो स्त्री रोग विशेषज्ञ से सलाह लें.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.  

health tips amazing health tips periods early periods get periods early heavy periods
      
Advertisment