कौन कर सकता है लिवर डोनेट? जानिए क्या है इसके लिए नियम और शर्तें

हमारे शरीर में कई अंग ऐसे होते हैं जिन्हें हम दान कर सकते हैं. जिससे की लोगों की जान बचाई जा सकती है. वहीं कई लोग इसे दान करने से डरते है.

हमारे शरीर में कई अंग ऐसे होते हैं जिन्हें हम दान कर सकते हैं. जिससे की लोगों की जान बचाई जा सकती है. वहीं कई लोग इसे दान करने से डरते है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
लिवर डोनेट

लिवर डोनेट Photograph: (Freepik)

इन दिनों लोगों का खानपान और लाइफस्टाइल खराब हो रहा है. जिसकी वजह से उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं अब कई लोग लिवर की दिक्कत से जूझ रहे हैं. लिवर हमारे शरीर का एक जरूरी हिस्सा है. खराब खानपान और दारू की वजह से लोगों का लिवर काम करना बंद कर देता है या फिर खराब हो जाता है. ऐसी स्थिति में उसे लिवर ट्रांसप्लांट करवाना पड़ता है. वहीं लिवर ट्रांसप्लांट को लेकर लोगों के मन में सवाल उठता है कि यह कैसे होता है और कौन लिवर डोनेट कर सकता है. 

Advertisment

कौन कर सकता है लिवर डोनेट 

लिवर दो तरीकों से डोनेट किए जा सकते हैं, इसमें पहला है कैडेवर डोनेशन. कैडेवर डोनेशन उसे कहा जाता है, जिसमें किसी मरे हुए इंसान का लिवर लिया जाता है. यह तब होता है जब कोई व्यक्ति ब्रेन डेड हो जाता है लेकिन अन्य अंग मशीन से काम कर रहे होते हैं, तब उसके परिजनों की सहमति से लिवर निकाला जा सकता है.

दूसरा तरीका

दूसरा तरीका है लिविंग डोनेशन का इसमें जीवित व्यक्ति भी अपना आधा लिवर डोनेट कर सकता है, जो रिसीपिएंट के शरीर में जाकर पूरी तरह काम करने लगता है. आपको बता दें कि, लिवर शरीर में वह अंग है जो पुनर्जीवित हो सकता है. अगर डोनर की बात करें कि कौन इसको दान कर सकता है तो आमतौर पर रक्त संबंधी ही इसको दान करते हैं, लेकिन अगर कोई अजनबी इसको दान करना चाहे तो कोई रोक नहीं है. हालांकि, इसको दान करने वाले व्यक्ति खुद से इच्छुक होना चाहिए, किसी भी तरह की जोर-जबरदस्ती या फिर खरीद फरोख्त गैर-कानूनी माना जाता है. इसके अलावा डोनर की उम्र 18 साल से 60 साल के बीच में होनी चाहिए. 

क्या है इसके लिए नियम और शर्तें 

डोनर की उम्र 18 से 60 साल के बीच होनी चाहिए, 18 साल से कम उम्र वाले इंसान लिवर डोनेट नहीं कर सकते हैं. डोनर को शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ होना चाहिए. इसके अलावा डोनर को डायबिटीज, हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, हेपेटाइटिस B या C या फिर HIV/AIDS और कैंसर नहीं होना चाहिए. 

ये भी पढ़ें- नींद में कभी भी आ सकता है हार्ट अटैक, इन गलतियों को करने से बचें, वरना जा सकती है जान

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है. 

health tips Health News In Hindi liver amazing health tips Who Can Donate Liver liver Transplant Procedure Liver Donation Rules In India
      
Advertisment