Health Tips: शरीर में किस विटामिन की कमी से मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है असर, एक्सपर्ट से जानिए सबकुछ

Health Tips: आज के समय में डिप्रेशन सिर्फ एक मानसिक समस्या नहीं है, इसका सीधा संबंध हमारे शरीर के पोषण से भी है. शरीर में कुछ जरूरी विटामिन की कमी भी डिप्रेशन और चिंता जैसे मानसिक विकारों का एक बड़ा कारण हो सकता है.

Health Tips: आज के समय में डिप्रेशन सिर्फ एक मानसिक समस्या नहीं है, इसका सीधा संबंध हमारे शरीर के पोषण से भी है. शरीर में कुछ जरूरी विटामिन की कमी भी डिप्रेशन और चिंता जैसे मानसिक विकारों का एक बड़ा कारण हो सकता है.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
Lucky Dreams of Sawan (1)

Health Tips (Social Media)

Health Tips: आज के समय में डिप्रेशन सिर्फ एक मानसिक समस्या नहीं है, इसका सीधा संबंध हमारे शरीर की पोषण से भी होता है. शरीर में कुछ जरूरी विटामिन की कमी भी डिप्रेशन और चिंता जैसे मानसिक डिसऑर्डर का एक बड़ा कारण हो सकती है. अच्छी बात यह है कि समय रहते सही खानपान और सप्लीमेंट्स से इसे ठीक किया जा सकता है. डिप्रेशन सिर्फ एक भावनात्मक या मानसिक स्थिति नहीं है, इसका सीधा संबंध शारीरिक पोषण, विटामिन से है. हमारे शरीर और दिमाग का संतुलन बनाए रखने के लिए कुछ विटामिन जरूरी हैं.ऐसे में आइए जानते हैं कि विटामिन की कमी किस तरह से डिप्रेशन को प्रभावित करती है....

Advertisment

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार शरीर में विटामिन बी12 की कमी डिप्रेशन और मूड डिसऑर्डर का एक प्रमुख कारण माना जाता है. यह विटामिन हमारे मस्तिष्क और तंत्रिका तंत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इसकी कमी से व्यक्ति थका हुआ, चिड़चिड़ा, एकाग्रता में कमी और उदासी महसूस कर सकता है. लंबे समय तक यह स्थिति बने रहने से डिप्रेशन का रूप ले सकती है.

विटामिन डी की कमी जिम्मेदार

विटामिन डी जिसे सनशाइन विटामिन के रूप में भी जाना जाता है, यह मूड रेगुलेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. विटामिन डी की कमी से कम ऊर्जा और मोटिवेशन की कमी हो सकती है. शुष्क, बरसाती मौसम, ठंड या लंबे समय तक घर के अंदर रहने से शरीर में विटामिन डी का स्तर कम हो सकता है.जिससे डिप्रेशन का खतरा बढ़ सकता है.

ये भी पढ़ें: Baba Ramdev Tips: बाबा रामदेव के बताए इन टिप्स को करें फॉलो, पाचन समेत इन समस्याओं का मिलेगा समाधान

ये भी पढ़ें: How to Lose Weight : जिम के लिए समय नहीं है, तो सुबह उठकर पीएं ये ड्रिंक, वजन होगा कम

फोलेट (विटामिन बी9) की भूमिका भी महत्वपूर्ण

विटामिन बी9 (फोलिक एसिड) की कमी से भी मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है. यह विटामिन मस्तिष्क में फील-गुड हार्मोन (जैसे सेरोटोनिन, डोपामाइन) के उत्पादन में मदद करता है. इसकी कमी से मस्तिष्क असंतुलन हो सकता है.

Viral News: पत्ता गोभी से पता लगा रहे हैं लोग महिला के गर्भ में लड़का है या लड़की, जानिए क्या है ये ट्रेंड

ये भी पढ़ें: Relationships Tips : शादी के बाद पति-पत्नी के रिश्ते के बीच में दरार डाल देती हैं आदतें

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

health tips vitamin d best foods for vitamin d deficiency of vitamin d best sources of vitamin d avoid deficiency of vitamin d benefits of vitamin d 5 health tips Best time to get vitamin D from sun for babies Can low vitamin D cause dry skin
      
Advertisment