अब बिना पति के भी हो सकती है प्रेग्नेंट? जानिए क्या है Virgin Pregnancy

इन दिनों मेडिकल साइंस इतनी ज्यादा एडवांस्ड हो गई है कि अब लोग बिना यौन संबंध बनाए भी बच्चा पैदा कर सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि ये कैसी प्रेग्नेंसी है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

इन दिनों मेडिकल साइंस इतनी ज्यादा एडवांस्ड हो गई है कि अब लोग बिना यौन संबंध बनाए भी बच्चा पैदा कर सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि ये कैसी प्रेग्नेंसी है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Virgin Pregnancy

Virgin Pregnancy Photograph: (Freepik)

प्रेग्नेंसी हर औरत की चाहत होती है. हर औरत चाहती है कि वो मां बनें. मां बनने की फिलिंग बहुत ही ज्यादा खास होती है. वहीं कई महिलाएं सेक्स करने के बाद भी कंसीव नहीं कर पाती है. वहीं अगर आप संबंध बनाने को लेकर असुरक्षित महसूस कर रही है. या समलैंगिग संबंध में है. इस स्थिति में वर्जिन प्रेग्नेंसी के चांसेस बढ़ जाते हैं. आइए आपको इस प्रेग्नेंसी के बारे में बताते है. जिसमें आप बिना पार्टनर के प्रेग्नेंट हो सकते हैं. 

Advertisment

क्या है Virgin Pregnancy

वर्जिन प्रेग्नेंसी एक ऐसी प्रेग्नेंसी है. जिसके जरिए महिलाएं बिना संबंध बनाएं ही प्रेग्नेंट हो सकती हैं. हालांकि यह तरीका काफी कम लोग अपनाते हैं. वहीं लोगों के मुताबिक 7,870 महिलाओं में से 0.5% ने गर्भाधान वर्जिन प्रेग्नेंसी के जरिए सूचना दी. 

इस वजह से हो सकते हैं प्रेग्नेंट

Foreplay (सेक्स से पहले की क्रिया) या इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) से भी महिलाएं गर्भवती हो सकती हैं. बता दें कि प्रेग्नेंसी की सबसे अधिक संभावना ओव्यूलेशन के दौरान या फिर आपके पीरियड्स के लगभग 14 दिन बाद होती है. इस दौरान अंडाशय egg cell रिलीज करता है.अगर इस अवधि में sperm cells के साथ एक तरल पदार्थ योनि में प्रवेश करता है, तो एक शुक्राणु कोशिका अंडे की कोशिका के साथ मिल सकती है. 

लगता है इतने दिन का समय

इसके बाद sperm cell एककोशिकीय जीव बनाने के लिए अंडे की कोशिका को निषेचित करती है. युग्मनज में माता और पिता का आधा DNA होता है. जिसे फैलोपियन ट्यूब से प्रेग्नेंसी में डाला जाता है. इसके बाद युग्मनज तब तक फैलता रहता है, जब तक वह भ्रूण नहीं बन जाता. इस भ्रूण को पूरी तरह विकसित होने में आखिरी पीरियड्स से लगभग 40 दिन का समय लग जाता है. 

एक्सपर्ट की राय 

एक्सपर्ट के मुताबिक वर्जिन प्रेगनेंसी बिना संबंध बनाए ही होता है. कोई व्यक्ति कई कारणों से अपनी गर्भावस्था को वर्जिन गर्भावस्था के रूप में कर सकता है.  हर इंसान की अपनी मर्जी है कि कोई किस तरीके से लेता है. कुछ लोग हाइमन का टूटने से वर्जिनिटी की तुलना करते हैं. 

ये भी पढ़ें- Physical Relation बनाने की क्या होती है सही उम्र? जानिए किस उम्र में होती है संबंध बनाने की इच्छा

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

 

health tips lifestyle News In Hindi Pregnancy ivf amazing health tips Foreplay virgin pregnancy
      
Advertisment