Male Menstruation क्या है? पढ़ें कैसे महिलाओं के पीरियड्स से अलग है पुरुषों के मासिक धर्म

महिलाओं को हर महीने पीरियड्स आते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि पुरुषों को भी पीरियड्स होते हैं. दरअसल, पुरुषों के शरीर में टाइम-टाइम पर टेस्टोस्टेरोन हार्मोन कम होने लगता है.

महिलाओं को हर महीने पीरियड्स आते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि पुरुषों को भी पीरियड्स होते हैं. दरअसल, पुरुषों के शरीर में टाइम-टाइम पर टेस्टोस्टेरोन हार्मोन कम होने लगता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Male Menstruation

Male Menstruation Photograph: (Freepik)

पीरियड्स महिलाओं के लिए काफी मुश्किल भरे होते हैं. इस टाइम महिलाएं कई परेशानियों से जूझती हैं. जैसे हैवी ब्लीडिंग के साथ पेट में दर्द, इन्फ्लेशन, मूड स्विंग्स, अकड़न, थकान जैसे कई समस्याएं. ये बात तो हर कोई ही जानता होगा, लेकिन क्या आपको पता है कि महिलाओं की तरह पुरुषों को भी पीरियड्स होते हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि महिलाओं के अलावा पुरुषों को भी यह समस्या होती है. जिसे मेल मेंस्ट्रुएशन या इरिटेबल मेल सिंड्रोम कहा जाता है.

Advertisment

क्या है Male Menstruation?

रिपोर्ट के मुताबिक मेल मेंस्ट्रुएशन को आईएमएस या इरिटेबल मेल सिंड्रोम कहा जाता है. दरअसल, पुरुषों के शरीर में टाइम-टाइम पर टेस्टोस्टेरोन हार्मोन कम होने लगता है. इसी के चलते उन्हें पीरियड्स के लक्षण महसूस होने लगते हैं. 

लक्षण

पुरुषों को भी महिलाओं की तरह पीरियड्स में होने वाले सिंप्टोम्स जैसे- डिप्रेशन, थकान, चिंता, मूड स्विंग आदि चीज होती हैं. हालांकि, हर मर्द को यह समस्या नहीं होती है. एक रिसर्च के अनुसार, लगभग 26 प्रतिशत पुरुष इस तरह के नियमित मेल पीरियड्स का शिकार होते हैं.

हार्मोनल चेंज

पुरुषों में हार्मोनल चेंज होने पर चिड़चिड़ापन, थकान, भूख ज्यादा लगना या ना लगना, छोटी-छोटी बातों पर उदास या निराश हो जाना, शरीर में इन्फ्लेमेशन की समस्या होना, पेट दर्द होना, खाने के बाद क्रेविंग और बढ़ जाना जैसी समस्या होती है. 

टेस्टोस्टेरोन हार्मोन

पुरुषों में इरिटेबल मेल सिंड्रोम होने का सबसे बड़ा कारण टेस्टोस्टेरोन हार्मोन का कम या ज्यादा होना है. पुरुषों के शरीर में भी कई तरह के हार्मोनल चेंज समय-समय पर होते हैं. इन बदलाव के कारण ही पुरुषों को भी महिलाओं की तरह प्री मेंस्ट्रुअल सिंड्रोम जैसे लक्षण होते हैं. 

महिलाओं से कैसे अलग

आमतौर पर महिलाओं के पीरियड्स में नजर आने वाले लक्षण की तरह ही पुरुषों के पीरियड्स में होने वाले लक्षण भी होते हैं. बस फर्क इतना होता है कि महिलाओं को पीरियड्स के दौरान ब्लीडिंग होती है, लेकिन पुरुषों को ब्लीडिंग नहीं होती है. लेकिन हार्मोनल चेंज, पेट दर्द, थकान, चिड़चिड़ापन जैसे सामान्य लक्षण महिलाओं और पुरुष में एक जैसे नजर आते हैं.

ये भी पढ़ें- अगर आपको भी बार-बार आती है जम्हाई, तो ना करें इग्नोर हो सकती है कोई बड़ी बीमारी

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

periods control mood swings during periods early periods heavy periods Male Menstruation Mens Period what is irritable male syndrome irritable male syndrome kya hai does men also get periods
      
Advertisment