/newsnation/media/media_files/2026/01/15/weight-loss-injections-pose-a-major-risk-know-people-facing-what-health-problems-2026-01-15-17-51-35.jpg)
File Photo (FreePik)
मोटापे से आज दुनिया भर के लोग परेशान हैं. वे वजन कम करने के लिए विभिन्न तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं. इन्हीं में से एक तरीका है- दवाईयों का सहारा लेना. लोग वजन कम करने के लिए वेगोवी और मौनजारो जैसे इंजेक्शन लगवा रहे हैं. इनको GLP-1 एगोनिस्ट कहा जाता है. दावा है कि दवाएं तेजी से वजन घटाने में मदद करती है. इस बीच, एक स्टडी सामने आ रही है, जिसने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
मेडिकल जर्नल BMJ द्वारा हाल में एक रिपोर्ट पेश की गई. रिपोर्ट में सामने आया कि जो लोग GLP-1 इंजेक्शन लेना बंद कर रहे हैं. वे 18 महीनों के अंदर-अंदर घटाया हुआ अपना पूरा वजन दोबार हासिल कर ले रहे हैं. खास बात है कि वजन घटने से कोलेस्ट्रोल और दिल से जुड़े जो फायदे होते हैं, वे भी खत्म हो जाते हैं.
इन परेशानियों से जूझते हैं लोग
मेडिकल एक्सपर्ट का कहना है कि सिर्फ वजन बढ़ना ही समस्या नहीं है बल्कि वजन जो बढ़ता है, वह चर्बी के रूप में बढ़ता है. रिसर्च की मानें तो इन इंजेक्शन्स की वजह से घटने वाले वजन का 25 से 60 प्रतिशत हिस्सा मांसपेशियों से जुड़ा होता है लेकिन वजन जब वापस आता है तो सिर्फ फैट ही बढ़ता है.
डॉक्टरों का कहना है कि इन इंजेक्शनों का साइड इफेक्ट भी है. करीब 70 प्रतिशत लोगों को मतली होती है. इन दवाओं के वजह से पेट खाली होने की प्रक्रिया को बहुत धीमी हो जाती है. आम तौर पर खाना दो से चार घंटे में पच जाता है लेकिन इन इंजेक्शनों की वजह से खाना पचने में आठ से नौ घंटे घंटे लग जाते हैं. इससे बदबूदार डकार, पाचन संबंधी दिक्कतें और गैस होती है. इंजेक्शनों की वजह से मांसपेशियों की कमजोरी, चेहरे का सूखापन, हड्डियों का घनत्व कम होना और फ्रैक्चर का खतरा भी बढ़ जाता है. इससे पेट की स्थाई समस्या और आंखों की गंभीर बीमारी भी होने की आशंका रहती है.
वजन कम कैसे होता है
एक्सपर्ट्स का कहना है कि इंजेक्शन मोटापे को जड़ से सही नहीं करता. वजन घटाने का बेहतर तरीका कम कार्बोहाइड्रेट, हेल्दी फैट वाला भोजन, इंटरमिटेंट फास्टिंग और नियमित व्यायाम है. हालांकि, इन इंजेक्शनों को बनाने वाली कंपनियों का कहना है कि ये इंजेक्शन सुरक्षित हैं और डॉक्चटरों की निगरानी में ही लेने चाहिए.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us