राजधानी में तेजी से फैल रहा ये वायरस, तेज बुखार-बदन दर्द ​को अनदेखा न करें, ये हैं लक्षण

दिल्ली में इन दिनों H3N2 वायरस के मामले में तेजी आई है. इसके लक्षण सामान्य फ्लू जैसी ही दिखते हैं.  वायरल इंफेक्शन आसानी से एक-दूसरे में तेजी से फैल रहा है.

दिल्ली में इन दिनों H3N2 वायरस के मामले में तेजी आई है. इसके लक्षण सामान्य फ्लू जैसी ही दिखते हैं.  वायरल इंफेक्शन आसानी से एक-दूसरे में तेजी से फैल रहा है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
fever

fever Photograph: (social media)

दिल्ली के अस्पतालों में इन दिनों फ्लू के मरीजों की संख्या में काफी तेजी आई है. ये मामले आम सर्दी और जुकाम के नहीं हैं. बड़े मामले H3N2 इंफ्लूएंजा वायरस के बताए जा रहे है. इसके लक्षण तेज बुखार, गले में खराश, सिरदर्द, बदन दर्द, कमजोरी जैसी समस्याएं हैं. सबसे बड़ी समस्या है कि बुखार साधारण दवा जैसे पैरासिटामोल से जल्द ठीक नहीं हो रहा है. इसे ठीक होने में सात दिनों या उससे भी अधिक समय लग सकता है. इस दौरान कई मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ रहा है. 

Advertisment

डॉक्टरों का कहना है कि मानसून की वजह से वायरल इंफेक्शन आसानी से एक-दूसरे में तेजी से फैल रहा है. आमतौर पर नॉर्मल फ्लू कई वायरस से होता है. मगर इस समय H3N2 वायरस सबसे तेजी से सक्रिय है. 

H3N2 वायरस क्या है? 

H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस, फ्लू पैदा करने वाले इन्फ्लूएंजा A वायरस का प्रकार है. यह वायरस इंसानों के साथ जानवरों पर भी असर डालता है. इसकी वजह है कि यह समान्य फ्लू की अपेक्षा में तेजी से फैलता है. इसके लक्षण काफी गंभीर होते हैं. 

H3N2 इंफ्लूएंजा से कैसे बचें? 

डॉक्टरों के तहत इसके लक्षण सामान्य फ्लू जैसे होते हैं. इसमें बुखार, गले में खराश, खांसी और सर्दी होता है. मगर H3N2 में बुखार लंबे वक्त तक बना रहता है. इसमें खांसी लगातार बनी रहती है. कई बार फेफड़ों में इंफेक्शन या निमोनिया तक हो जाता है. 

बुखार अगर दो दिनों से अधिक रहे, सांस लेने में परेशानी हो या सीने दर्द का अहसास हो तो डॉक्टर को दिखाना चाहिए. इस दौरान मरीजों को आराम करने को कहा जाता है. इसमें ज्यादा मात्रा में पानी पीने की सलाह दी जाती है. इस वायरस से बचने का सबसे आसान तरीका सावधानी बरतना है. इसमें सही इलाज और हेल्दी आदतों को शामिल किया जाना चाहिए. जल्दी सोना और बैलेंस डाइट लेने से इस बीमारी पर काबू पाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: फिर से खुलने वाले हैं माता वैष्णो देवी के पट, 18 दिनों में कटरा के होटल-ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री को 1000 करोड़ का नुकसान

Newsnationlatestnews newsnation Virus fever health
Advertisment