Benefits Of Eating Eggs In Winter: सर्दियों के मौसम में इन 5 तरीके से खाएं अंडे, कोसों दूर भागेंगी बीमारियां

Benefits Of Eating Eggs In Winter: अंडा सर्दियों में खाने के लिए एक अच्छा और सेहतमंद ऑप्शन है। यह प्रोटीन रिच होता है और शरीर को गर्म रखने में मदद करता है.आइए जाने अंडा को खाने के 5 तरीके.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
TOp 5 best ways to eat eggs in winter season diseases will run away

Benefits Of Eating Eggs In Winter: अंडा सर्दियों में खाना बहुत फायदेमंद होता है. यह प्रोटीन का अच्छा माध्यम है और शरीर को गर्म रखने में मदद करता है. बहुत से लोग अपनी सुबह की शुरुआत अंडे के साथ करते हैं, क्योंकि यह हमें पूरे दिनभर के लिए ताजगी और एनर्जी देता है. अंडे में कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो हमारी इम्‍युनिटी को भी मजबूत करते हैं. तो चलिए, जानते हैं अंडे को खाने के कुछ टेस्टी और आसान तरीके.

Advertisment

एग भुर्जी

एग भुर्जी बनाना बहुत आसान है. इसमें प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च और हरी मिर्च डालकर हल्का मसाला बना सकते हैं. इसे रोटी या ब्रेड के साथ खाएं. यह खाने में बहुत टेस्टी और सर्दियों के लिए परफेक्ट कॉम्बिनेशन होता है.

अंडा करी

अंडा करी बना के भी खा सकते हैं जिन्हे अंडा खाना पसंद है उसके लिए अंडा की करी एक अच्छा ऑप्शन है. इसे बनाने के लिए अंडे उबालकर टमाटर की प्यूरी और मसालों के साथ पकाना होता है. यह सर्दियों में खाने में बहुत टेस्टी लगता है और अगर गरमागरम हो तो इसका टेस्ट दोगुना हो जाता है.

अंडा बिरयानी

बिरयानी में उबले अंडे डालने से उसका स्वाद और भी बढ़ जाता है. अगर आप बिरयानी के शौकीन हैं, तो उबले अंडे डालकर इसे और भी टेस्टी बना सकते हैं. इसे हरी चटनी या रायते के साथ खाएं, मजा आ जाएगा.

उबला हुआ अंडा

अगर आपको मिर्च-मसाले या तला-भुना खाना पसंद नहीं है, तो उबला हुआ अंडा एक बेहतरीन ऑप्शन है. यह सर्दियों में शरीर को गर्मी देता है और वजन को भी कंट्रोल करने में मदद करता है. इसे आप नाश्ते में खा सकते हैं.

ऑमलेट

ऑमलेट एक हेल्दी और जल्दी बनने वाला नाश्ता है. इसे प्याज, टमाटर और हरी धनिया डालकर बना सकते हैं. इसमे प्रोटीन और फाइबर से भरपूर मात्रा मे होता है, जो सर्दियों में शरीर को गर्म रखता है. आप इसमे ब्रड भी लगा के खा सकते हैं.

सर्दियों में अंडे खाने के फायदे

अंडे में प्रोटीन और विटामिन डी होता है, जो हड्डियों को मजबूत करता है और शरीर की गर्मी बनाए रखता है. इसके अलावा, यह मस्तिष्क के लिए भी अच्छा होता है. अगर आप सर्दियों में रोज अंडे खाते हैं, तो आप ठंड से बच सकते हैं और आपका इम्‍युनिटी सिस्टम भी मजबूत रहेगा.

इसलिए, अंडे को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें. यह न सिर्फ स्वादिष्ट होते हैं, बल्कि आपकी सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में बच्चा पैदा होने के बाद जल्दी रिकवरी और शरीर को गर्म रखने के लिए खाएं ये चीजें

 

 

egg benefits health benefits of eating eggs
      
Advertisment