टाइट कपड़ों का असर सिर्फ फैशन तक ही सीमित नहीं रहता है बल्कि इसका सीधा असर आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है. इससे पुरुषों की सेहत पर काफी ज्यादा खतरा रहता है. इन दिनों फैशन के दौर में टाइट कपड़े पहनना एक ट्रेंड बन चुका है. खासकर युवा लड़के अक्सर टाइट जींस या अंडरगारमेंट्स पहनना पसंद करते हैं क्योंकि वो स्टाइलिश दिखना चाहते हैं. इससे आपके चलने-फिरने में दिक्कत हो सकती है. इसके साथ ही यह आपकी प्रजनन क्षमता पर भी असर पड़ सकता है. इससे आपका स्पर्म काउंट भी कम हो सकका है. आइए आपको इसके बारे में बताते है.
स्पर्म बनने की प्रक्रिया धीमी
रिसर्च के मुताबिक, टाइट कपड़े पहनने से शरीर का तापमान खासकर टेस्टिकल्स (अंडकोष) के पास का तापमान बढ़ सकता है. दरअसल, स्पर्म बनने की सही प्रक्रिया तभी होती है जब अंडकोष का तापमान शरीर के तापमान से थोड़ा कम होता है. वहीं स्पर्म यानी शुक्राणु एक बहुत संवेदनशील सेल होता है. यह सामान्य तापमान में ही सही तरीके से बनता है और पनपता है. वहीं जब आप बार-बार टाइट अंडरवियर, जींस या पैंट पहनते हैं तो वो शरीर से चिपक जाता है. जिससे की गर्मी बाहर नहीं निकलने देता है. इस वजह से अंडकोष का तापमान बढ़ जाता है, जिससे स्पर्म बनने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है.
स्पर्म काउंट की कमी
वहीं ब्रिटेन में हुई स्टडी के मुताबिक जो पुरुष लगातार फिट या लूज अंडरवियर पहनते हैं तो उनका स्पर्म काउंट उन लोगों से ज्यादा पाया गया है जो टाइट अंडरवियर पहनते हैं. वहीं हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की रिसर्च में यह भी बताया है कि टाइट अंडरगार्मेंट पहनने ये स्पर्म काउंट में 25 प्रतिशत की कमी देखी गई है. अंडरगार्मेंट के अलावा लगातार लैपटॉप को गोद में रखना, मोबाइल को पैंट में रखने से भी स्पर्म हेल्थ को नुकसान पहुंचता है.
फर्टिलिटी बढ़ाने के तरीके
फोन को पैंट की पॉकेट में न रखें.
गुप्तांगों की साफ-सफाई जरूर करें.
व्यायाम को अपने जीवन में जरूर शामिल करें.
नशे की लत है तो तुरंत उसे त्याग दें.
रोजाना शराब टेस्टेस्टेरॉन लेवल को घटाता है.
ब्रीदेबल फैब्रिक वाले अंडरगारमेंट्स या बॉटम्स पहनें.
बैलेंस डाइट लें जैसे अंडे, बेरीज, अखरोट ताजा फल-सब्जियां खाएं.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.