चाय से दूर होती हैं ये बीमारियां, जानिए आपकी Tea से कौन-सी डिजीज भागती हैं

भारत में चाय पीने के कई शौकिन है. कई लोगों की तो सुबह ही बिना चाय पिएं नहीं होती है. कुछ लोग ग्रीन टी पीते हैं, तो कुछ लोग दूध वाली चाय या ब्लैक टी पीना पसंद करते हैं.

भारत में चाय पीने के कई शौकिन है. कई लोगों की तो सुबह ही बिना चाय पिएं नहीं होती है. कुछ लोग ग्रीन टी पीते हैं, तो कुछ लोग दूध वाली चाय या ब्लैक टी पीना पसंद करते हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
चाय

चाय Photograph: (Freepik (AI))

भारत में चाय पीने वालों की कमी नहीं है. पूरे देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली ड्रिंक चाय है. भारत में आधी आबादी की शुरुआत सुबह की चाय से होती है. लोग आमतौर पर दूध वाली चाय या ब्लैक टी पीना पसंद करते हैं. कई लोग तो Bed Tea भी लेते हैं. लोग क‍ितने भी ब‍िजी क्‍यों न हाे, चाय पीने के ल‍िए समय न‍िकाल ही लेते हैं. इससे थकान और आलस को दूर क‍िया जा सकता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अलग-अलग चाय से कई बीमारियां दूर हो सकती है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. 

Advertisment

ग्रीन टी

ज‍िन्‍हें अपना वजन कम करना होता हे वे ग्रीन का सेवज ज्‍यादा करते हैं. ग्रीन टी पीने से द‍िल से जुड़ी बीमारी का खतरा कम हो जाता है. इसके अलावा कोलेस्ट्रॉल भी कंट्रोल रहता है. ग्रीन टी कैंसर सेल्स को बढ़ने से रोकती है. वहीं इसे पीने से तेजी से वजन कम होता है.

काली चाय

ये चाय भी फि‍टनेस लवर्स के ल‍िए एक बेहतरीन ऑप्‍शन है. इसे चाय की फर्मेंटेड पत्तियों से तैयार किया जाता है. अगर आप इसे पीते हैं तो वजन तो कम होता ही है. साथ ही ये सर्दी जुकाम जैसी द‍िक्‍कतों से भी राहत द‍िलाती है. इससे स्ट्रोक के खतरे को भी कम क‍िया जा सकता है. ये गट हेल्थ को बेहतर बनाती है.

सफेद चाय

यहां सफेद चाय सबसे ज्‍यादा पी जाती है. इसे हर कोई पसंद करता है. इस चाय में भारी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट तत्व होते हैं. इसके अलावा ये चाय शरीर में मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने का काम करती है. इसे स्किन एज‍िंग कम करने के ल‍िए भी जाना जाता है.

हर्बल टी

इस चाय को हम पुदीना, तुलसी, अदरक और लेमनग्रास जैसी चीजों से तैयार करते हैं. अगर आप द‍िनभर में एक कप हर्बल टी लेते हैं तो इससे स्ट्रेस कम होता है. ये आपके डाइजेशन को भी बेहतर बनाती है.

मसाला टी

ये चाय ब‍िना दूध के तैयार की जाती है. ये एक तरह से ब्‍लैक टी ही होती है, बस इसमें मसलों का इस्‍तेमाल क‍िया जाता है. इलायची, दालचीनी, सौंफ, अदरक और काली मिर्च जैसे मसाले इस चाय में डाले जाते हैं. इस चाय को स्पाइसी चाय के नाम से भी जाना जाता है. ये शरीर की रोग प्रत‍िरोधक क्षमता को बढ़ाती है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

 

health tips benefits of tea health benefits of tea Green Tea daily health tips amazing health tips black tea tea Masala Tea
      
Advertisment