Tea Bag Side Effects : टी बैग वाली चाय पीने वाले हो जाएं सावधान हो सकती हैं ये दिक्कत

Tea Bag Side Effects : हमारे देश में चाय लवर्स की कमी नहीं है. इसे लोग दिन में कई बार पीते हैं फिर बात चाहे सुबह की चाय की करें या शाम की एक कप गर्म चाय हर किसी को तरोताज़ा कर देती है.

Tea Bag Side Effects : हमारे देश में चाय लवर्स की कमी नहीं है. इसे लोग दिन में कई बार पीते हैं फिर बात चाहे सुबह की चाय की करें या शाम की एक कप गर्म चाय हर किसी को तरोताज़ा कर देती है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update

Tea Bag Side Effects :  ऑफिस में भी एक गर्म चाय की प्याली आपके दिन भर की पूरी थकान दूर कर देती है. हालांकि ऑफिस में समय कम होने की वजह से लोग अक्सर टी बैग्स का सहारा लेते हैं. जिसे बस गर्म पानी में डालना होता है और आपकी चाय तैयार हो जाती है लेकिन क्या आपको पता है कि टी बैग्स वाली चाय पीने से आपके हेल्थ पर इसका गहरा असर पड़ता है .

Advertisment

टी बैग्स से होने वाले नुकसान

टी बैग्स प्लास्टिक या नायलॉन जैसे पदार्थों से बनाए जाते हैं. जब हम इसे गर्म पानी में डालते हैं तो इसमें से माइक्रोप्लास्टिक्स निकलते हैं जो हमारे शरीर के लिए काफी हार्मफुल होते हैं. इससे आपको डाइजेशन में दिक्कत हो सकती है. वहीं टी बैग्स को भी प्रिजर्व करने के लिए केमिकल्स का इस्तेमाल करना पड़ता है जिससे आपको कई सारी गंभीर बीमारियां हो सकती है. कैफीन का ज्यादा इंटेक आपके ब्लड प्रेशर को बढ़ा सकता है या फिर आपको दिल से संबंधित कई सारी बीमारियां भी दे सकता है. इसके अलावा इसका असर आपके पाचन तंत्र और दातों पर भी हो सकता है. टी बैग्स में टेनिस की मात्रा ज्यादा होती है जो दांतों पर दाग छोड़ देते हैं. 

Viral Video health tips health tips in hindi liver health tips in hindi tea summer health tips in hindi Tea Bag Side Effects Tea Bags
      
Advertisment