logo-image

Zydus Cadila का क्लिनिकल ट्रायल पूरा, जानें 12+ के लिए कब आएगी कोरोना वैक्सीन

केंद्र ने कोर्ट को बताया कि जायडस कैडिला ने 12 से 18 साल आयु वर्ग के लिलए डीएनए बेस्ड कोरोना वैक्सीन ZyCoV-D का क्लिनिकल ट्रायल पूरा कर लिया है

Updated on: 16 Jul 2021, 11:10 PM

highlights

  • देश में वैक्सीनेशन के बीच केंद्र ने दिल्ली हाईकोर्ट में हलफनामा दाखिल किया
  • जायडस कैडिला ने DNA बेस्ड वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल पूरा कर लिया है
  • भारत में पिछले 24 घंटों में 38,949 नए कोविड मामले दर्ज किए गए

नई दिल्ली:

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देश में जारी वै क्सीनेशन के बीच केंद्र सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है. हलफनामें में केंद्र ने कोर्ट को बताया कि जायडस कैडिला ने 12 से 18 साल आयु वर्ग के लिए डीएनए बेस्ड कोरोना वैक्सीन ZyCoV-D ने क्लिनिकल ट्रायल पूरा कर लिया है और इसके  उपलब्ध होने की संभावनाएं भी जल्द ही हैं. दरअसल, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अवर सचिव सत्येंद्र सिंह कल यानी 15 जुलाई को दिल्ली हाईकोर्ट में हलफनामा दाखिल किया था. इस हलफनामें में मंत्रालय की ओर से कहा गया था कि यह जानकारी उपलब्ध कराई गई है कि डीएनए आधारित कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनी जायडस कैडिला ने 12 से 18 वर्ष आयु वर्ग के लिए अपना क्लिनिकल ट्रॉयल सफलतापूर्वक कर लिया गया है.

यह भी पढे़ं - CM अमरिंदर का सोनिया को खत, पंजाब में जबरन दखल दे रहा आलाकमान

सत्येंद्र सिंह ने कोर्ट को बताया कि गुजरात के अहमदाबाद स्थित जायडास कैडिला का डीएनए वै क्सीन अब वैधानिक अनुमति हासिल करने के पास करीब है, जो आने वाले भविष्य में इस आयु वर्ग के बच्चों के लिए उपलब्ध हो सकता है. आपको बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से कोर्ट में यह हलफनामा टिया गुप्ता नाम की एक नाबालिग द्वारा याचिका के जवाब में दाखिल किया गया है. टिया ने कोर्ट के माध्यम से 12 से 17 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए तुरंत कोरोना वैक्सीन की मांग की थी.

यह भी पढे़ं - महाराष्ट्र की बेटी ने चमकाया देश का नाम, स्पेस में जाने वाले रॉकेट टीम का बनी हिस्सा

भारत में पिछले 24 घंटों में 38,949 नए कोविड मामले दर्ज किए गए, और 40,026 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जिससे महामारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार शुक्रवार को, 24 घंटों में 542 मौतें हुईं जो अप्रैल के बाद से वायरस की वजह से मरने वाले लोगों की सबसे कम संख्या है. पिछले 38 दिनों में एक लाख से कम लोगों के संक्रमित होने के कारण अब तक कुल 3,01,83,876 लोगों को अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से छुट्टी दे दी गई है. कोरोना सक्रिय मामले अब 5 लाख से नीचे आ गए हैं. देश में वर्तमान में 4,30,422 सक्रिय मामले हैं और अब तक कुल 4,12,531 मौतें हुई हैं. मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 39,53,43,767 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 38,78,078 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, कोविड के लिए 15 जुलाई तक 44,00,23,239 नमूनों का परीक्षण किया गया है. इनमें से गुरुवार को 19,55,910 नमूनों की जांच की गई.