हेल्थ अलर्ट: आपके बर्तन धोने वाले स्पंज में होते है टॉयलेट से भी ज्यादा बैक्टीरिया !

बर्तन चमकाने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाला स्पंज आपको बीमार कर सकता है। एक रिसर्च में खुलासा हुआ है कि बर्तन चमकाने वाले स्पंज में सबसे टॉयलेट सीट से भी ज्यादा मात्रा में बैक्टीरिया पाए जाते है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
हेल्थ अलर्ट: आपके बर्तन धोने वाले स्पंज में होते है टॉयलेट से भी ज्यादा बैक्टीरिया !

किचन स्पंज (फाइल फोटो)

आज हर काम को आसान बनाने के लिए बाजार में कई तरह की चीजें मौजूद है यह चीजें मुश्किल काम को आसान तो कर देती है लेकिन इसके साथ ही सेहत के साथ खिलवाड़ भी करती है

Advertisment

बर्तन चमकाने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाला स्पंज आपको बीमार कर सकता है 

जी हां, एक रिसर्च में खुलासा हुआ है कि बर्तन चमकाने वाले स्पंज में टॉयलेट सीट से भी ज्यादा मात्रा में बैक्टीरिया पाए जाते है जिससे कि आपको गंभीर बीमारियां हो सकती है
जर्मनी के कई संस्थानों के वैज्ञानिकों ने किचन के 14 बर्तन साफ़ करने वाले स्पंज से मिले सूक्ष्मजीवों के डीएनए का अध्य्यन किया

और पढ़ें: अगर किडनी में पथरी है तो अपनी डाइट में शामिल करें ये चीजें

अध्य्यन में वैज्ञानिकों को मोराक्सेला ऑस्लोएन्सिस जैसे बैक्टीरिया मिले यह बैक्टीरिया आसानी से संक्रमण फैलते है अक्सर कपड़ों में से आने वाली दुर्गंध के पीछे भी ये बैक्टीरिया है

यह शोध ऑनलाइन साइंटिफिक जर्नल 'साइंटिफिक रिपोर्ट्स' में प्रकाशित हुआ है।

सबसे चौका देने वाली बात यह है कि साबुन से बार-बार अच्छी तरह धोने से भी ये बैक्टीरिया खत्म नहीं होते बल्कि यह स्पंज पानी और साबुन में एक अलग प्रकार के बैक्टीरिया जन्म लेते है

और पढ़ें: डिप्रेशन हो या माइग्रेन, इन योग आसनों से स्वस्थ्य रहेगा ब्रेन

वैज्ञानिकों ने जब स्पंज को माइक्रोस्कोप के नीचे रखकर देखा तब उन्होंने पाया कि एक क्यूबिक सेंटीमीटर स्पंज में उतने बैक्टीरिया हो सकते हैं।

यह बैक्टीरिया बार बार धोने और यहां तक कि उबालने से भी खत्म नहीं होते यह बैक्टीरिया डिटर्जेंट से साफ हो जाने वाले दूसरी तरह के बैक्टीरिया की छोड़ी हुई जगह पर तेजी से पनप कर फ़ैल जाते है।

और पढ़ें: अपनी आहार में शामिल करें टमाटर, पाएं निखरी हुई ग्लोइंग त्वचा

Source : News Nation Bureau

kitchen sponge Bacteria Kitchen
      
Advertisment