अगर आप बच्चों के साथ करते है स्मार्टफोन का इस्तेमाल तो हो जाइये सावधान

अगर आप अपने बच्चों के साथ समय बिताने के दौरान स्मार्टफोन में ज्यादा व्यस्त रहते है तो सावधान हो जाइये।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
अगर आप बच्चों के साथ करते है स्मार्टफोन का इस्तेमाल तो हो जाइये सावधान

(फाइल फोटो)

अगर आप अपने बच्चों के साथ समय बिताने के दौरान स्मार्टफोन में ज्यादा व्यस्त रहते है तो सावधान हो जाइये। 'चाइल्ड डेवलपमेंट' पत्रिका में प्रकाशित हुए शोध में खुलासा हुआ है कि ऐसा करने से आपके बच्चे में व्यवहार संबंधी समस्याएं पैदा कर सकता है।

Advertisment

एक नए शोध में अध्ययनकर्ताओं ने चेताया है कि बच्चों के साथ समय बिताने के दौरान तकनीकी-संबंधित बहुत कम या सामान्य रुकावटें भी संवेदनशीलता, जल्दी गुस्सा आने, और रोने जैसे बच्चों के व्यवहार संबंधी समस्याओं से बड़े तौर पर जुड़ी हुई थीं।

अमेरिका में इलिनोइस स्टेट यूनिवर्सिटी के सह-प्राध्यापक व इस अध्ययन के मुख्य लेखक ब्रैंडसन टी. मैकडेलियल ने बताया, 'हमारे निष्कर्ष डिजिटल प्रौद्योगिकी के अधिक उपयोग और माता-पिता और उनके बच्चों के बीच संबंधों की संभावित समस्या के बीच की कड़ी को दर्शाते हैं।'

और पढ़ें: अगर दूर करना है तनाव तो इन छुट्टियों में करे माउंट क्लाइंबिंग

जब माता-पिता मोबाइल तकनीकों का इस्तेमाल करते हैं, तो उनके बच्चों के प्रति उनकी प्रतिक्रिया में बदलाव आ जाता है और डिवाइस के उपयोग से उनके बच्चों के साथ उनका सटीक संवाद प्रभावित होता है।

इस शोध के लिए अध्ययनकर्ताओं ने 170 अभिभावकों में माता और पिता का अलग-अलग अध्ययन किया था।

और पढ़ें: श्रुति हासन ने कहा- शादी से पहले मां बनने में कोई हर्ज नहीं 

Source : IANS

RESEARCH child development digital smartphone
      
Advertisment