अच्छी याद्दाश्त चाहते हैं तो लीजिये योग का सहारा

व्यायाम व योग से जिस तरह मांसपेशियों का विकास होता है, वैसा ही दिमाग के साथ भी हो सकता है

author-image
vinita singh
एडिट
New Update
अच्छी याद्दाश्त चाहते हैं तो लीजिये योग का सहारा

नियमित योग से बढ़ती है याद्दाश्त (फाइल फोटो)

लंबे समय तक योग करना दिमाग की संरचना में बदलाव ला सकता है और बुढ़ापे में याद्दाश्त कम होने की संभावना भी कम होती है। रिसर्च के दौरान जब रिसर्चर्स ने लंबे समय से योग का अभ्यास करने वाली बुजुर्ग महिलाओं के दिमाग का आकलन किया, तो उन्होंने ऐसी महिलाओं के दिमाग के बाएं प्रीफ्रंटल कॉर्टेक्स में कॉर्टिकल की अधिक मोटाई पाई, जो ध्यान और स्मृति से जुड़ा होता है।

Advertisment

उम्र बढ़ने के साथ ही दिमाग की संरचना और कार्यक्षमता में बदलाव होता है और इससे अक्सर ध्यान और स्मृति में कमी हो जाती है।

इस दौरान मस्तिष्क में एक ऐसा बदलाव होता है, जिसमें सेरेब्रल कॉर्टेक्स पतला हो जाता है। यह वैज्ञानिकों के अनुसार संज्ञानात्मक गिरावट से संबंधित है।

और पढ़े: हफ्ते में इतने घंटे फुटबॉल खेलने से हड्डियां होंगी मजबूत, बच्चों के लिए फायदेमंद

इन परिवर्तनों को कैसे बदला और धीमा किया जा सकता है, इसका जवाब देते हुए ब्राजील के साउ पाउलो स्थित इसरेलिता एल्बर्ट आइंस्टीन अस्पताल की एलिसा कोजासा ने बताया, 'व्यायाम व योग से जिस तरह मांसपेशियों का विकास होता है, वैसा ही दिमाग के साथ भी हो सकता है।'

यह शोध 'फ्रंटियर्स इन एजिंग न्यूरोसाइंस' मैगजीन में प्रकाशित हुआ है।

और पढ़े: पीएम मोदी का मजाक उड़ाने वाले कॉमेडी ग्रुप AIB पर मामला दर्ज

Source : News Nation Bureau

health Increasing Memory power yoga Memory Power
      
Advertisment