पीरियड्स में वर्कआउट करना आपके लिए कितना सही, जान लें ये जरूरी बातें

वहीं डॉक्टरों की माने तो पीरियड् में हल्का-फुल्का (लाइट) वर्कआउट किया जा सकता है. लेकिन शुरुआती दिनों में स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज को करने से बचना चाहिए.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Breast cancer patients should do this yoga asana

पीरियड के दर्द को कम करेगा योगा( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

पीरियड यानि की माहवारी का सामना हर लड़की को हर महीने करना पड़ता है. इस दौरान कई महिलाएं और लड़कियां असहनीय दर्द से गुजरती हैं तो वहीं कुछ में ये दिन सामान्य तरीके से निकल जाता है. लेकिन पीरियड के समय में भी अपने आपको फिट कैसें रखना है साथ ही इस दौरान एक्सरसाइट करना चाहिए या नहीं वो आज हम आपको यहां बताएंगे.

Advertisment

पीरियड के दौरान अधिकत्तर महिलाएं वर्कआउट या एक्सरसाइज करने को लेकर उलझन में रहती हैं क्योंकि ऐसे समय में ब्लीडिंग अधिक होने की संभावना रहती है. वहीं डॉक्टरों की माने तो पीरियड् में हल्का-फुल्का (लाइट) वर्कआउट किया जा सकता है. लेकिन शुरुआती दिनों में स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज को करने से बचना चाहिए.

ये भी पढ़ें: ये हैं योग के वो 5 फायदे जो कर देंगे आपकी जिंदगी आसान

पीरियड के समय में आप एक्सरसाइज की जगह योगा भी कर सकती है. इस दौरान आप प्राणायाम करना काफी लाभदायक रहता है. इसके अलावा मूड को ठीक करने के लिए मेडिटेशन भी किया जा सकता है. योगा पीरियड के दर्द को कम करने में काफी मदद करता है लेकिन शीर्षासन, सर्वांगासान, कपालभाति जैसे आसन करने से बचे.

yoga benefits Period pain Period Fitness Excercise yoga
      
Advertisment