/newsnation/media/post_attachments/images/2024/02/25/yellow-teeth-how-to-reduce-it-remedies-53.jpg)
Yellowness of Teeth( Photo Credit : News Nation)
1. दांतों का ब्रश करें: दिन में दो बार दांतों का ब्रश करें, सुबह और रात को. इससे दांतों पर मौजूद पिलाव को हटाने में मदद मिलती है.
2. अच्छे दंत मंजन का इस्तेमाल करें: दंत मंजन का इस्तेमाल भी दांतों के पिलाव को हटाने में मदद कर सकता है.
3. निम्बू का रस: निम्बू का रस दांतों पर लगाकर मालिश करें. इससे दांतों का पिलाव कम होता है.
4. बेकिंग सोडा: थोड़ा सा बेकिंग सोडा पानी के साथ मिलाकर दांतों पर लगाएं. इससे दांतों का पिलाव कम होता है.
5. अधिक पानी पिएं: पानी पीने से मुंह की सारी समस्याएं दूर होती हैं और दांतों का पिलाव भी कम होता है.
2. अपने खान-पान का ध्यान रखें. चीनी और कार्बोहाइड्रेट्स की अधिक मात्रा लेने से भी दांतों का पिलाव बढ़ सकता है. स्वस्थ आहार लें और अपनी डाइट में फल और सब्जियों को शामिल करें.
3. नियमित रूप से डेंटिस्ट के पास जाएं. डेंटिस्ट आपके दांतों की स्वास्थ्य का निरीक्षण करके सलाह देंगे और किसी भी पिलाव को सही करने के लिए उपाय सुझाएंगे.
Source : News Nation Bureau