Advertisment

2050 तक तीन गुना बढ़ जाएगी दुनिया में नेत्रहीनों की संख्या

नेत्रहीन और दृष्टि विकार वाले लोगों की आबादी 2020 तक 3.6 करोड़ से बढ़कर 3.8 करोड़ और 2050 तक 11.5 करोड़ हो जाएगी।

author-image
vinita singh
एडिट
New Update
2050 तक तीन गुना बढ़ जाएगी दुनिया में नेत्रहीनों की संख्या

2050 तक तीन गुना बढ़ जाएगी दुनिया में नेत्रहीनों की संख्या

Advertisment

उम्रदराज लोगों की आबादी बढ़ने के कारण नेत्रहीनों की वैश्विक आबादी 2050 तक तिगुनी हो जाएगी। नेत्रहीन और दृष्टि विकार वाले लोगों की आबादी 2020 तक 3.6 करोड़ से बढ़कर 3.8 करोड़ और 2050 तक 11.5 करोड़ हो जाएगी।

यह रिसर्च मैगजीन लैंसेट ग्लोबल हेल्थ में पब्लिश की गयी। इसमें कहा गया है कि 2015 में लगभग 3.6 करोड़ लोग नेत्रहीन थे, 21.7 करोड़ लोग मध्यम या गंभीर रूप से दृष्टिहीन थे और 18.8 करोड़ लोगों में मामूली दृष्टि दोष था।

नजदीक दृष्टि दोष से 35 साल या ज्यादा आयु के 1.09 अरब लोग प्रभावित थे।

सबसे ज्यादा नेत्रहीन लोग दक्षिण एशिया (1.17 करोड़ , 80 फीसदी) इसके बाद पूर्वी एशिया (62 लाख)व दक्षिणपूर्व एशिया (35 लाख) में हैं।

और पढ़े: सॉफ्टवेयर कंपनी एक्सेंचर ने बनाई नेत्रहीनों के लिए 'दृष्टि' टेक्नोलॉजी

Source : IANS

Blind Population
Advertisment
Advertisment
Advertisment