Advertisment

ऑफिस में काम के घंटे लंबे होने से पड़ सकता है दिल का दौरा

काम के घंटे लंबे होने से दिल की धड़कन के अनियमित होने का जोखिम हो सकता है। इस अवस्था को 'आट्रियल फाइब्रलेशन' कहते हैं।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
ऑफिस में काम के घंटे लंबे होने से पड़ सकता है दिल का दौरा

ऑफिस (फाइल फोटो)

Advertisment

काम के घंटे लंबे होने से दिल की धड़कन के अनियमित होने का जोखिम हो सकता है। इस अवस्था को 'आट्रियल फाइब्रलेशन' कहते हैं। यह स्ट्रोक व हार्ट फेल्योर को बढ़ाने का काम करता है। शोध में पता चला है कि ऐसे लोग जो सप्ताह में 35 से 40 घंटे काम करते हैं, उनकी तुलना में 55 घंटे काम करने वालों में आट्रियल फाइब्रलेशन के होने की संभावना करीब 40 फीसदी होती है।

यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के प्रोफेसर मिका किविमाकी ने कहा, 'उन लोगों में अतिरिक्त 40 फीसदी जोखिम बढ़ना एक गंभीर खतरा है, जिन्हें पहले ही दूसरे कारकों जैसे ज्यादा उम्र, पुरुष, मधुमेह, उच्च रक्त चाप, उच्च कोलेस्ट्रॉल, मोटापा धूम्रपान व शारीरिक गतिविधि नहीं करने से दिल के रोगों का ज्यादा खतरा है या जो पहले ही दिल के रोगों से पीड़ित हैं।'

IIFA 2017: क्या आपने देखी, सलमान खान की फैन की वो 'परफेक्ट सेल्फी', हो रही है वायरल

किविमाकी ने कहा, 'यह उन प्रक्रियाओं में से एक हो सकता है जिसे पहले के अध्ययनों में लंबे समय तक काम करने वालों में स्ट्रोक के खतरे की संभावना बताई गई है। आट्रियल फाइब्रलेशन स्ट्रोक के विकास व स्वास्थ्य पर दूसरे प्रतिकूल असर डालता है। इसमें हार्ट फेल्योर व स्ट्रोक से जुड़े डेमेंशिया शामिल हैं।'

इस शोध का प्रकाशन 'यूरोपियन हार्ट जनरल' में किया गया है।

वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2017: दिव्यांग अमित कुमार सरोहा ने भारत को दिलाया रजत पदक

Source : IANS

office hours Heart Risk Heart attack
Advertisment
Advertisment
Advertisment