logo-image

National Doctors Day 2023: क्या है इस खास दिन का महत्व, एक क्लिक में जानें सबकुछ

National Doctors Day 1 जुलाई को मनाया जा रहा है. हम में से अधिकतर लोगों को नहीं पता कि आखिर ये क्यों मनाया जाता है. आइये जानें...

Updated on: 01 Jul 2023, 07:00 AM

नई दिल्ली:

हमारे जीवन दाता और जीवन रक्षक डॉक्टरों के प्रति सम्मान व्यक्त करने, साथ ही साथ लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से, हर साल की तरह इस साल भी National Doctors Day 1 जुलाई को मनाया जा रहा है. हालांकि हम में से अधिकतर लोगों को ये अंदाजा नहीं कि, आखिर डॉक्टर डे मनाने का महत्व क्या है, और क्यों इसे राष्ट्र की महत्वपूर्ण दिनों में से एक माना जाता है. तो आइये आज जानते हैं कि आखिर क्यों जरूरी है National Doctors Day 2023...

राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस का उद्देश्य

इस खास दिन की अहमियत को समझने से पहले हमें इसके उद्देश्य को समझना होगा. दरअसल ये दिन एक जश्न है, उन डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति जो अपना पूरा जीवन लोगों की सेवा, उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए कुर्बान कर देते हैं. ऐसे समाज सेवियों के प्रति उनके कर्तव्यों, महत्व और योगदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए इस दिन को मनाया जाता है. इस खास दिन के मौके पर हम डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मान देते हैं.  और समाज में उनकी अहम भूमिका को दर्शाते हैं.

अब आइये इसके महत्व को समझें...

राष्ट्रीय डॉक्टर्स दिवस का जश्न मनाने से पूर्व हमें इसके महत्व को जान लेना चाहिए, भले ही हम आम दिनचर्या में लगभग कई बार डॉक्टर्स से रूबरू होते हैं. मगर अब भी हम समाज में उनकी असर अहमियत को नहीं समझ पाए हैं. संक्षेप में देखें तो एक बच्चे के जन्म से लेकर इंसान की मृत्यु तक, हल्की स्वास्थ समस्या से लेकर किसी गंभीर रोग तक, हर वक्त हर जगह डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मी हमारी सेवा में मौजूद होते हैं. ऐसे में उनके प्रति आदर और सम्मान व्यक्त करना, हमारी जिम्मेदारी है. ऐसे में इस खास दिन का महत्व है न सिर्फ हमारे आसपास, बल्कि पूरे देश में हमारी सेवा के लिए तत्पर तमाम डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मियों की कड़ी मेहनत और समर्पण के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना.