National Doctors Day 2023: क्यों मनाया जाता है डॉक्टर डे? कब हुई शुरुआत, क्या है इस साल की थीम

आज के दिन National Doctors Day मनाया जाता है. ये दिन उन सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों जो समाज सेवा में सहभागी है, उनके लिए महत्वपूर्ण पर्व है. आइये जानें इसका इतिहास...

आज के दिन National Doctors Day मनाया जाता है. ये दिन उन सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों जो समाज सेवा में सहभागी है, उनके लिए महत्वपूर्ण पर्व है. आइये जानें इसका इतिहास...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
doctors day 2023

doctors-day-2023( Photo Credit : file photo)

देशभर में हर साल 1 जुलाई को राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस यानि National Doctors Day मनाया जाता है. ये दिन खासतौर पर जिंदगी बचाने वाले जीवन रक्षक डॉक्टरों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने का दिन है. ये दिन उन सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों जो समाज सेवा में सहभागी है, उनके लिए महत्वपूर्ण पर्व है. हालांकि हम में से कई लोगों को इस खास दिन से जुड़े कई चीजों के बारे में जानकारी नहीं है, ऐसे में आइये आज जानें इस दिन से जुड़ा सबकुछ, साथ ही पढ़ेंगे इस साल की थीम के बारे में भी... तो चलिए शुरू करते हैं...

Advertisment

क्यों मनाया जाता है डॉक्टर्स डे

राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस के इस खास दिन, आज की तारीख यानि 1 जुलाई की काफी महत्वता है. दरअसल आज ही के दिन सन 1882 में प्रमुख, प्रसिद्ध और सम्मानित स्वतंत्रता सेनानी डॉ बीसी रॉय का जन्म हुआ था. डॉ बीसी रॉय (Dr Bidhan Chandra Roy) बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री भी रहे. आज का दिन उन्हीं के सम्मान में मनाया जाता है. इस दिन की शुरूआत पहली बार साल 1991 से हुई, तब से लेकर अबतक हर साल इस दिन को धूमधाम  से मनाया जाता है. डॉ बीसी रॉय को 4 फरवरी 1961 में भारत रत्न से भी नवाजा गया था. वहीं उनका निधन भी आज ही के दिन साल 1962 में हुआ था. इसलिए आज का दिन सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ आमजन के लिए भी काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हैं.

इस साल की थीम

गौरतलब है कि इस खास दिन को मनाने के लिए, हर साल एक नई थीम रखी जाती है. इसके मद्देनजर राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस के अवसर पर हर साल का उद्देश्य शब्दों में बयान किया जाता है. इसी के मद्देनजर इस साल की थीम है सेलिब्रिटी रेजिलिएंस एंड हीलिंग हैंड्स. इसी के तहत डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी आमजन की बेहतर सहायता और ख्याल रखने का प्रण लेंगे.

Source : News Nation Bureau

dr bidhan chandra roy happy doctors day 2023 national doctors day 2023 happy doctors daynational doctors day doctor day 2023 doctors day doctors day 2023
Advertisment