प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
आंखों के आगे अंधेरा होने और उसके बाद शिथिल पड़ जाने को बेहोशी कहते हैं. बेहोशी के कई कारण होते हैं. कभी-कभी अचानक घबराहट, भय, कमजोरी या किसी सदमे से व्यक्ति बेहोश हो जाता है. इसके अलावा मस्तिष्क में खून की आपूर्ति अचानक कम होने से बेहोशी होती है. मगर चाहे किसी भी परिस्थिति में बेहोशी जैसा महसूस हो या बेहोशी आए तो बिल्कुल भी इसे नजरअंदाज न करें. इसको लेकर लापरवाही करना आपके स्वास्थ्य के लिए बेहद घातक साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: दुनिया में अब 'डबल इंफेक्शन' का अटैक, मरीज में एक साथ 2 कोरोना वैरिएंट मिले
ऐसे में रोगी के आसपास से भीड़ हटा दें, खुली हवा लगने दें, कपड़े ढीले कर दें, मुंह पर ठंडे पानी के छीटें दें. अगर किसी रोग की वजह से बेहोशी हुई है तो उस रोग की चिकित्सा करनी चाहिए. इसके अलावा भी कई ऐसी दवाईयां या औषधियां हैं, जो बेहोशी के लिए होती हैं. डॉक्टर डॉ ललित अग्रवाल इसके बारे में आपको बताएंगे.
किस तरह की बेहोशी के लिए कौन सी दवा सही!
NOTE: कृपया कोई भी दवा अपने डॉक्टर से बिना पूछे ना लें.