शरीर पर पित्ती उछलने के क्या हैं कारण, कैसे करें उपचार, जानिए डॉक्टर ललित अग्रवाल से

पित्ती उछलना एक त्वचा का रोग है, जिसमें त्वचा पर चकत्तेदार दाने हो जाते हैं और ये चकत्तेदार दाने त्वचा से कुछ ऊपर उठे रहते हैं.

पित्ती उछलना एक त्वचा का रोग है, जिसमें त्वचा पर चकत्तेदार दाने हो जाते हैं और ये चकत्तेदार दाने त्वचा से कुछ ऊपर उठे रहते हैं.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Hives

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : फाइल फोटो)

पित्ती उछलना एक त्वचा का रोग है, जिसमें त्वचा पर चकत्तेदार दाने हो जाते हैं और ये चकत्तेदार दाने त्वचा से कुछ ऊपर उठे रहते हैं. त्वचा पर उत्पन्न चकत्तेदार दाने लाल रंग के होते हैं और कभी-कभी त्वचा के रंग की अपेक्षा ये फीके रंग के भी होते हैं. पित्ती उछलने से त्वचा पर खुजली, जलन तथा डंक की तरह दर्द होता है. यह रोग अचानक उत्पन्न होता है और कुछ दिन रहने के बाद अपने आप समाप्त हो जाता है परन्तु कभी-कभी यह रोग अधिक दिनों तक रहता है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: दोपहर की झपकी आपकी कामकाजी याददाश्त को बढ़ा सकती है, जानिए क्या है वजह 

पित्ती त्वचा का एक ऐसा रोग है, जो रक्त वाहिकाओं की प्रतिक्रया से संबंधित होता है. यह रोग सर्दी लगने, कब्ज होने, मिर्च-मसालेदार, केकड़ा, मछली व भारी भोजन आदि करने के कारण होता है. ऐसे में पित्ती रोग के लिए क्या उपचार किया जाए, इस बारे में डॉ ललित अग्रवाल बताएंगे.

विभिन्न औषधी से रोग का उपचार

एपिस या क्लोरेलम

  • अर्टिका युरेन्स
  • ऐकोनाइट
  • आर्सेनिक
  • ऐन्टिम-क्रूड
  • डलकेमारा
  • ब्रायोनिया
  • पल्सेटिला
  • रस-टॉक्स
  • नक्स-वोमिका

पुराने आमवात :

  • ऐस्टेकस-फ्लुवियेटिलिस
  • सल्फर
  • आर्सेनिक
  • नैट्रम-म्यूर
  • स्कूकम चक
  • स्ट्रौफेन्थस मूलर्का

NOTE: This is for information purpouses only. We Request to consult doctor before taking any madicines.

Source : News Nation Bureau

urticaria Hives Hives treatment पित्ती
      
Advertisment