सर्दियों में रुखी त्वचा से हैं परेशान? यूं रखें नमी बरकरार

सर्दियों में सिर्फ मॉइश्चराइजर लगाना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि त्वचा में नमी बरकरार रखने के लिए साथ में तेल भी लगाएं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
सर्दियों में रुखी त्वचा से हैं परेशान? यूं रखें नमी बरकरार

सर्दियों में सिर्फ मॉइश्चराइजर लगाना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि त्वचा में नमी बरकरार रखने के लिए साथ में तेल भी लगाएं। आर्गेनिक आयुवेर्दिक सौंदर्य प्रसाधन ब्रांड सोल ट्री के संस्थापक विशाल भंडारी ने त्वचा में नमी बरकरार रखने और इसकी देखभाल से संबंधित ये सुझाव दिए हैं:

Advertisment

Source : IANS

News in Hindi Winter Skin Care Tips
      
Advertisment